यूपी कोरोना पर अपडेट: इन जिलों में कम हुआ संक्रमण, लखनऊ में सुधार नहीं

यूपी में कोरोना संक्रमण की स्थिति में मामूली सुधार दिख रहा है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कई जिलों में कोरोना संक्रमण में कमी आती दिख रही है

Update:2020-09-22 20:38 IST
यूपी कोरोना पर अपडेट: इन जिलों में कम हुआ संक्रमण, लखनऊ में सुधार नहीं (social media)

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण की स्थिति में मामूली सुधार दिख रहा है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कई जिलों में कोरोना संक्रमण में कमी आती दिख रही है। हालांकि राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों का बड़ी संख्या में मिलना जारी है।

ये भी पढ़ें:UP के लिए खुशखबरी: टैक्सटाइल पार्क से करोड़ों की आमदनी, सबको मिलेगा रोजगार

सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ के अस्पतालों के लिए दिए ये आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई तथा केजीएमयू में जनरल ओपीडी सेवा शुरू करने तथा राम मनोहर लोहिया संस्थान को डेडिकेटेड कोविड चिकित्सा संस्थान के तौर पर चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने लखनऊ और कानपुर नगर पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए यहां के चिकित्सा संस्थानों में बेडों की संख्या बढाने का निर्देश दिया।

24 घंटे में यूपी में 05 हजार 722 नए कोरोना संक्रमित मिले है

24 घंटे में यूपी में 05 हजार 722 नए कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य में 24 घंटे में 77 मौते हुई है और अब तक 5212 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके है। जबकि इस दौरान 15 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 11 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। इस दौरान 01 लाख 50 हजार 085 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 88 लाख 26 हजार 726 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

corona (social media)

सोमवार को राजधानी लखनऊ में 969 नए कोरोना संक्रमित सामने आए

यूपी में सोमवार दोपहर 3:00 बजे से मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में 969 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इस दौरान कानपुर नगर में 244 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 14 मौते हुई।

इसके अलावा कानपुर नगर तथा प्रयागराज में 06-06, गोरखपुर, झांसी तथा मेरठ में 04-04, बाराबंकी, जौनपुर तथा औरैया में 03-03, रामपुर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, गाजीपुर, बुलंदशहर, उन्नाव, बदायूं तथा फर्रूखाबाद में 02-02 और वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, सहारनपुर, देवरिया, अयोध्या, गोंडा, पीलीभीत, सीतापुर, सुल्तानपुर, हापुड़, संभल, फतेहपुर तथा महोबा में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 6589 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

प्रदेश में 63 हजार 148 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है

मौजूदा समय में प्रदेश में 63 हजार 148 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से 32 हजार 313 लोग होम आइसोलेशन में, 3864 लोग निजी चिकित्सालयों में, 219 लोग सेमी पेड एल-1 प्लस में तथा शेष एल-1, एल-2 तथा एल-3 चिकित्सालयों में इलाज करा रहे है। जबकि रिकवरी का प्रतिशत बढ़ कर 81.25 हो गया है।

कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और कानपुर में दिखा

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 48 हजार 136 कोरोना संक्रमितों में से 37 हजार 772 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक राज्य में सबसे ज्यादा, कुल 618 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 969 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 9,746 है।

corona (social media)

24 घंटे में कानपुर नगर में 244 नए मामले सामने आए है

कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 23 हजार 270 कोरोना संक्रमितों में से 18 हजार 242 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 604 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 244 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4424 हो गई हैं।

ये भी पढ़ें:IPL 2020 CSK vs RR Live: राजस्थान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, क्रीज पर स्स्मिथ और संजू सैमसन

इन शहरों में इतने कोरोना संक्रमित मरीज

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमें प्रयागराज में 277, गोरखपुर में 193, गाजियाबाद में 170, वाराणसी में 203, गौतमबुद्ध नगर में 244, बरेली में 107, मेरठ में 255, अलीगढ़ में 146, झांसी में 112, बलिया में 111, अयोध्या में 110, लखीमपुर खीरी में 118 तथा प्रतापगढ़ में 145 शामिल है।

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में मुरादाबाद में 90, सहारनपुर में 56, बाराबंकी में 78, शाहजहांपुर में 96, आगरा में 85, मुजफ्फरनगर में 99, हरदोई में 95, मथुरा में 67, गोंडा में 79, बिजनौर में 54 तथा औरैया में 77 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 07-07 कोरोना मरीज कासगंज और कानपुर देहात जिलें में मिले है।

मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News