UP Board Result 2024: हाईस्कूल में प्राची निगम और इंटरमीडिएट में शुभम वर्मा ने किया टॉप, देखें लिस्ट

UP Board Result 2024: । हाईस्कूल में प्राची निगम 98.50 प्रतिशत अंको के साथ टॉप किया है। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा का पास प्रतिशत 82.60 रहा है।;

Report :  Jugul Kishor
Update:2024-04-20 14:17 IST

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडियट (12वीं) का परिणाम जारी कर दिया है। सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा की। हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 89.58 पर्सेन्ट स्टूडेंट पास हुए हैं। हाईस्कूल में प्राची निगम 98.50 प्रतिशत अंको के साथ टॉप किया है। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा का पास प्रतिशत 82.60 रहा है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में शुभम वर्मा ने 97.87 प्रतिशंत अंको के साथ टॉप किया है। 

सीएम योगी ने विद्यार्थियों को दी बधाई

दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक पर लिखा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई! आप सभी 'नए उत्तर प्रदेश' का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है। माँ शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे!

12वीं में शुभम वर्मा ने किया टॉप

12वीं की बोर्ड परीक्षा में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है। शुभम वर्मा ने 97.80% अंक हासिल किए हैं। शुभम वर्मा सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं। इंटरमीडिएट में छात्रों का का 77.78% पास प्रतिशत रहा जबकि छात्राओं का 88.4 2% रहा है।

सीतापुर के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इंटरमीडिएट के टॉपर शुभम वर्मा को बधाई दी है। सीतापुर की ही प्राची निगम ने हाईस्कूल में टॉप किया है। प्राची निगम सीता इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। डीएम ने दोनों ही छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।  

हाईस्कूल के टॉपर्स

1. सीतापुर की प्राची निगम - 591/600

2. फतेहपुर की दीपिका सोनकर - 590/600

3. सीतापुर की नाव्या सिंह - 588/600

4. सीतापुर की स्वाती सिंह - 588/600

5. जालौन से दीपांशी सिंह सेंगर - 588

6. प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी- 587/600

7. सीतापुर की वैष्णवी 587/600

8. जालौन की इशिका - 587/600

9. प्रयागराज के राजसिंह - 587/600

10. फतेहपुर की दीपिका सिंह - 587/600 

इन वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक

यूपी बोर्ड दसवीं और बाहरवीं रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। आप इन वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News