इलाहाबादः उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के नए प्रेसीडेंट अनिरुद्ध सिंह यादव ने मंगलवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। सुनील कुमार जैन के सेवानिवृत होने के बाद उनकी नियुक्ति राज्य सरकार ने की है। पदभार ग्रहण करने के बाद अनिरुद्ध सिंह यादव ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आयोग में पारदर्शिता लाने की होगी और वो आयोग को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
लोक सेवा आयोग के नए प्रेसीडेंट अनिरुद्ध सिंह ने क्या कहा
-अनिरुद्ध ने प्रेसीडेंट पद संभालने के बाद मीडिया से बातचीत की।
-उन्होंने कहा कि जो लोग अच्छा काम करते हैं उनके सामने हमेशा चुनौतियां होती हैं।
-यहां की जो चुनौतियां हैं उसको देखते हुए उसे सुधारने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।
आयोग को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे
-अनिल यादव के कार्यकाल में हुए विवाद के बाद आयोग में होने वाली परीक्षाओं को लेकर बड़े सवालिया निशान लगे।
-इसको लेकर भी जांच चल रही है कि उम्मीदवारों के चयन में एक वर्ग विशेष को प्राथमिकता दी गई।
-जब नवनियुक्त प्रेसीडेंट से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि अभी तो उनकी नियुक्ति हुई है।
-यहां की पहले वो बारीकियां समझेंगे। उनका कहना था कि वो आयोग को 100% ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
-ताकि दूसरे प्रदेशों के आयोग के लिए ये मिसाल बन सके।
आयोग को बनाएंगे पारदर्शी
-जब उनसे पूछा गया कि कई मामलों में आयोग की छवि खराब हो चुकी है, उसको कैसे सुधारेंगे।
-उन्होंने कहा नेकनीयती से, उनका कहना है कि वो आयोग को पूरी तरह से पारदर्शी बनाएंगे।
-जिससे कोई विवाद न हो और जब आयोग में कोई त्रुटि नहीं होगी तो इसपर कोई सवालिया निशान खड़े नहीं होंगे।