UP में चली तबादला एक्सप्रेस, 43 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
यूपी सरकार ने फिरोजाबाद, अमरोहा, संभल, कन्नौज और ललितपुर के एसपी को भी बदल दिए हैं। फिरोजाबाद के एसपी सचींद्र पटेल को एटीएस लखनऊ, ललित पुर के एसपी मिर्जामंजर बेग को पावर कार्पोरेशन लखनऊ और संभल के एसपी यमुना प्रसाद को पीएसी में एआईजी के पद पर तैनाती दी गई है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाया हुआ है। प्रदेश की सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 43 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
इसमें 2015 बैच के 10 आईपीएस अधिकारियों को जिलों की कमान दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने 6 जिलों के कप्तान को एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर कर दिया है। 2016 और 2017 बैच के आईपीएस अधिकारियों को जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक के पदों पर तैनाती मिली है।
यूपी सरकार ने फिरोजाबाद, अमरोहा, संभल, कन्नौज और ललितपुर के एसपी को भी बदल दिए हैं। फिरोजाबाद के एसपी सचींद्र पटेल को एटीएस लखनऊ, ललित पुर के एसपी मिर्जामंजर बेग को पावर कार्पोरेशन लखनऊ और संभल के एसपी यमुना प्रसाद को पीएसी में एआईजी के पद पर तैनाती दी गई है।
ये भी पढ़ें...कोविड-19: UP ने मारी बाजी, योगी सरकार ने कोरोना टेस्ट पर उठाया ये कदम
देखें IPS अधिकारियों की लिस्ट
आशीष श्रीवास्तव एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ
यमुना प्रसाद staff officer IG पीएसी मुख्यालय
नित्यानंद राय एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ
बृजेश सिंह एसपी up112 लखनऊ
देवेंद्र नाथ एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ
देव रंजन वर्मा एसपी एसआईटी लखनऊ
स्वप्निल ममगाईं एसपी eow lko
चारू निगम कमांडेंट पीएसी मेरठ
अपर्णा गुप्ता एसपी रेलवे मुरादाबाद
मिर्जा मंजर बेग एसपी पावर कारपोरेशन
अनिल मिश्रा एसपी प्रशासन डीजीपी मुख्यालय
सचिंद्र पटेल एसपी एटीएस लखनऊ
सोनम कुमार एडिशनल एसपी ग्रामीण गोरखपुर
निपुण अग्रवाल एडिशनल एसपी शाहजहांपुर
केशव कुमार एडिशनल एसपी मेरठ
के वेंकट अशोक एडिशनल एसपी आगरा
इराज राजा एडिशनल एसपी गाजियाबाद
सत्यजीत गुप्ता एडिशनल एसपी आगरा
कुलदीप सिंह गुनावत एडिशनल एसपी अलीगढ़
आदित्य लंगे एडिशनल एसपी वाराणसी सुरक्षा
अर्पित विजय वर्गी एडिशनल एसपी मुजफ्फरनगर
कासिम आब्दी एडिशनल डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट
सौरभ दीक्षित एडिशनल एसपी प्रयागराज
अतुल शर्मा एडिशनल एसपी सहारनपुर
ये भी पढ़ें...रैन बसेरों पर सीएम योगी ने दिये सख्त आदेश, यहां कोरोना से बचाव के होंगे सभी उपाय
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।