UP Bhagya Laxmi Yojana 2023: अब मुफ्त में पढे़ंगी उत्तर प्रदेश की गरीब छात्राएं, यहां करें फटाफट आवेदन

UP Bhagya Laxmi Yojana 2023: उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना के माध्यम से सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को ₹50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। भाग्यलक्ष्मी योजना 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्द करें।

Written By :  Anant kumar shukla
Update: 2023-02-01 08:34 GMT

Uttar Pradesh Bhagyalakshmi Yojana (Social Media)

UP Bhagya Laxmi Yojana 2023: समाज में महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोंच के चलते भ्रूण हत्या जैसे अपराध होते रहते हैं। इस सोंच में बदलाव के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाओं को सचालित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना के माध्यम से सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को ₹50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। भाग्यलक्ष्मी योजना 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्द करें।

उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना 2023

उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना 2023 के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवार में जनमी लड़कियों के आर्थिक सहायता के लिए 50 हजार रूपए दी जाएगी। इसके साथ ही बेटी को जन्म देने वाली महिलाओं को 5100 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना तथा लिंगानुपात में सुधार करना है।

इस योजना के माध्यम से दी जाने वाली आर्थिक सहायता अलग-अलग किस्तों में दी जाएगी। उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना 2023 के माध्यम से जब बेटी 6वीं कक्षा में आ जाएगी तो उसके माता-पिता को 3000 रूपये की पहली क़िस्त जारी की जाएगी। 8वीं कक्षा में में पहुंचने के बाद 5000 रूपये, 10वीं कक्षा में पहुंचने पर 7,000 रुपये और 12 वीं कक्षा में पहुंचने पर 8,000 रुपये की धनराशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

UP Bhagya Laxmi Yojana 2023: पात्रता

  • यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना 2023 के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक के माता-पिता उत्तर प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहीए।
  • जन्म प्रमाण पत्र जमा कराने के उपरांत लड़की के एक वर्ष पूरा होने से पहले नामांकन अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लड़की की शादी 18 वर्ष की आयु से पूर्व नहीं होना चाहिए।
  • लड़की का टीकाकरण होना चाहिए
  • 31 मार्च 2006 के बाद गरीबी रेखा के नीचे परिवारों (बीपीएल) में जन्मी लड़कियां ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

UP Bhagya Laxmi Yojana 2023: महत्वपूर्ण दस्तावेज़

  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र

UP Bhagya Laxmi Yojana 2023: ऐसे करें आवेदन

  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट mahilakalyan.up.nic.in पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पहुंचने के बाद उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना एप्लीकेशन फॉर्म का पीडीऍफ़ डाउनलोड करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें। इसमें पूछी गयी सभी जानकारियों को अच्छे से भरें जैसे- अपना नाम, पता, जन्म तिथि, आदि।
  • आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात सभी जरुरी दस्तावेज़ों को संलग्न करें।
  • इसके बाद फार्म को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या महिला कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करा दें। इस तरह आप का आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

UP Bhagya Laxmi Yojana 2023: ऐसे चेक करें आवेदन की स्थिति

जिन लोगों ने उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना कर चुके हैं। वे अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए जिस आंगनवाड़ी केंद्र या महिला कल्याण विभाग के कार्यालय में आवेदन जमा किया था वहां जाकर अपने आवेदन की स्थिति या स्टेटस का पता कर सकते है।

Tags:    

Similar News