बर्ड फ्लू अलर्ट फ़ेल: योगी सरकार सख़्त, अधिकारी सुस्त, धड़ल्ले से बिक रहा है चिकन
बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप के कारण लखनऊ चिड़ियाघर का बर्ड सेक्शन दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है। बर्ड हाउस के पास भी लोगों के जाने पर रोक लगा दी गई है। चिड़ियाघर के निदेशक आरके सिंह ने कहा कि पक्षियों में किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर उन्हें तुरंत आइसोलेट किया जा रहा है।
आशुतोष त्रिपाठी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भी में बर्ड फ्लू की दस्तक के साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है। कानपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद से ही पूरे प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं, लेकिन राजधानी लखनऊ में प्रशासन का सुस्त रवैया सामने आया है, जहां अलर्ट के चलते अंडे और चिकन की दुकानें पूरे प्रदेश में बंद करायी जा रही हैं वहीं प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में धड़ल्ले से दुकानों पर चिकन बेचा जा रहा है
नहीं आया दुकान बंद करने का आदेश
न्यूजट्रैक की टीम जब हजरतगंज के नरही इलाके में पहुंची तो उसने पाया कि वहां की किसी भी दूकान में कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं, और दूकान पर धडल्ले से चिकन बेचा जा रहा है, दूकानदार से पूछने पर पता चला कि यहाँ के प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का कोई आदेश नहीं आया है दुकान बंद करने को लेकर।
लखनऊ जू का बर्ड सेक्शन बंद
बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप के कारण लखनऊ चिड़ियाघर का बर्ड सेक्शन दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है। बर्ड हाउस के पास भी लोगों के जाने पर रोक लगा दी गई है। चिड़ियाघर के निदेशक आरके सिंह ने कहा कि पक्षियों में किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर उन्हें तुरंत आइसोलेट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अम्बेडकरनगर मेडिकल कालेज: सीनियर चिकित्सकों ने जूनियर को बनाया मुर्गा
कानपुर में मिला बर्ड फ्लू का पहला केस
उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू का पहले केस कानपुर के चिड़ियाघर में मिला है। यह केस सामने आने के बाद चिड़ियाघर को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। कानपुर के चिड़ियाघर में रेड जंगल फाउल प्रजाति के मृत मिले मुर्गों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हो गई है।
चिकन और अंडे से नहीं होता बर्ड फ्लू
चिकन कारोबारी बर्ड फ्लू की खबरों से बेहद परेशान हैं, लखनऊ के चिकन मीट कारोबारी उस्मान कहते हैं कि बर्ड फ्लू की आशंकाओं के चलते कारोबार बुरी तरह चौपट होने लगा है, उनका दावा है कि बर्ड फ्लू कभी भी मुर्गे से या फिर अंडे से नहीं फैलता बल्कि विदेशी पक्षियों और कौवों से फैलता है।
यह भी पढ़ें: Firozabad News: पुलिस को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 10 डकैत गिरफ्तार
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।