आगराः कानून और व्यवस्था की समीक्षा करने आगरा पहुंचे डीजीपी जावीद अहमद ने कहा है कि कानून का राज स्थापित करने के लिए अफसरों को कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने महिलाओं पर अपराध के मामलों में पुलिस से अत्यधिक संवेदनशील होने को भी कहा है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पद और कद का बेजा इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जेलों की निगरानी पर जोर
डीजीपी ने कहा कि जेलों में बंद अपराधी वारदात करा देते हैं। ऐसे में जेलों की बेहतर निगरानी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगरा के खंदौली और ताजगंज में कई बड़ी वारदात हुई हैं। सभी मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। मुकदमों की विवेचना के गिरते स्तर पर उन्होंने माना कि विवेचना का स्तर सुधारने की जरूरत है।
डीजीपी ने ये निर्देश भी दिया
मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वालों को पुलिस अब परेशान नहीं करेगी। डीजीपी ने पुलिस अफसरों की जिम्मेदारी तय करते हुए सर्कुलर भी जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जब तक इस सिलसिले में विधायिका कानून नहीं बनाती, तब तक पुलिस केंद्र की ओर से जारी अधिसूचना का पालन करे।