यूपीडा के वित्त नियंत्रक सुशील कुमार को हटाया गया, अभी रहेंगे प्रतीक्षारत
योगी सरकार के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के जमीन अधिग्रहण प्रकरण की पड़ताल के आदेश के बाद उप्र एक्सप्रेसवेज इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) के वित्त नियंत्रक को हटा दिया गया। उन्हें प्रतीक्षारत किया गया है।
लखनऊ: योगी सरकार के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के जमीन अधिग्रहण प्रकरण की पड़ताल के आदेश के बाद उप्र एक्सप्रेसवेज इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) के वित्त नियंत्रक को हटा दिया गया। उन्हें प्रतीक्षारत किया गया है।
प्रियरंजन कुमार को इसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्हें टेक्नोलॉजी मिशन के वित्त नियंत्रक के पद से हटाकर अब उप्र स्टेट हाइवे अथॉरिटी (उपशा) के वित्त नियंत्रक की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। खास यह है कि अब तक सुशील कुमार के पास भी यूपीडा की जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के तौर पर ही थी।