Uttar Pradesh: मंडप में मांगा अतिरिक्त 50 हजार, देर करने पर दूल्हा फरार, जानें बारातियों के साथ क्या हुआ

दहेज के कारण हर साल बहुत से लोगों का घर उजड़ जाता है। बहुत समय से यह प्रयास रहा है कि लोग इस कुरीति को समाज से दूर करें पर ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां यह सभी बातें मटमैली हो जाती हैं।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shweta
Update:2021-06-17 23:31 IST

कॉन्सेप्ट फोटो ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Uttar Pradesh: दहेज के कारण हर साल बहुत से लोगों का घर उजड़ जाता है। बहुत समय से यह प्रयास रहा है कि लोग इस कुरीति को समाज से दूर करें पर ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां यह सभी बातें मटमैली हो जाती हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दहेज का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दहेज के कारण दूल्हा शादी के उचित समय पर मंडप से फरार हो गया। इसके बाद दुल्हन मंडप में ही उसका इंतजार की लेकिन शादी से पहले 50 हजार रुपये की मांग पूरी न होने के कारण दूल्हा मंडप से ही गायब हो गया।

आपको बताते चलें कि दहेज का यह मामला कन्नौज जिले के जगतपुर गांव का है जहां के निवासी ग्रीश चंद्र कठेरिया ने मैनपुरी जिला के निवासी देवेंद्र के साथ अपनी पुत्री शिवानी की शादी तय की थी। शादी के तथा कथित कार्यक्रम के अनुसार 16 जून को देवेंद्र बारात लेकर जगतपुर गांव में पधारा। दूल्हन के पिता ने तय दहेज के हिसाब से सारी व्यवस्था ठीक कर रखा था।

लेकिन जयमाला के दौरान दूल्हे ने दहेज में तय के अलावा और 50 हजार रुपये की मांग कर दिया। दुल्हन के पिता ने पहले तो मांग पूरी करने में असमर्थता दिखाया लेकिन दूल्हे की इस जिद को नजर में रखते हुए विदाई के समय कर्ज लेकर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया। इस आश्वासन के बाद भी दूल्हा जयमाल के समय पर ही 50 हजार रुपये की मांग पर अड़ा रहा। मांग पूरा नहीं होता देख दूल्हा स्टेज छोड़कर फरार हो गया। काफी छानबीन के बाद भी उसके बारे में कुछ पता नहीं चला।दूल्हे के भाग जाने की जानकारी मिलने से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद धीरे-धीरे बाराती भी वहां से गायब हो गए।

इस घटना के दौरान दुल्हन के पिता रोते हुए लड़के वालों से शादी करने की विनती करते रहे लेकिन वहां मौजूद दूल्हे के पिता का दिल जरा भी नहीं पिघला। हजार मिन्नतों से भी बात नहीं बनते देख दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे के नाना, शादी कराने वाले मध्यस्थ, कैमरामैन और दो गाड़ियों को बंधक बना लिया। इसके बाद दुल्हन के परिवार जनों ने पुलिस से दूल्हे और उसके पिता की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News