VIDEO: DGP की अपील अनसुनी, नहीं बदलेगी यूपी पुलिस, युवक को लात-जूतों से पीटा

बागपत पुलिस का कॉन्स्टेबिल एक युवक को सड़क पर सार्वजनिक रूप से बुरी तरह पीटता रहा। जब कॉन्स्टेबिल का डंडा युवक को पीटते पीटते टूट गया तो वह युवक पर लात और जूते से टूट पड़ा और कानून की धज्जियां उड़ाता रहा।

Update: 2016-10-01 08:10 GMT

बागपत: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में डायल 100 योजना लागू करने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। डीजीपी ने भी गुरुवार को गोरखपुर में कहा था कि पुलिस वालों को आम जनता से ठीक व्यवहार करना चाहिए। इससे जनता में भरोसा जागेगा, तो अपराध खुद कम होंगे। लेकिन लगता है बागपत पुलिस के लिए मुख्यमंत्री या डीजीपी की बात का महत्व नहीं है। डीजीपी के बयान के एक दिन बाद ही बागपत पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक युवक की बर्बर पिटाई कर रही है।

यह भी पढ़ें...डीजीपी ने कहा-शुरू होगी स्मार्ट पुलिसिंग, सीएस ने की विकास कामों की समीक्षा

लात-जूते से पिटाई

-यूपी पुलिस की ये तस्वीरें आपको सिर्फ डराएंगी ही नहीं, बल्कि शर्मसार भी करेंगी।

-बागपत पुलिस का कॉन्स्टेबिल एक युवक को सड़क पर सार्वजनिक रूप से बुरी तरह पीटता रहा।

-जब कॉन्स्टेबिल का डंडा युवक को पीटते पीटते टूट गया तो वह युवक पर लात और जूते से टूट पड़ा और कानून की धज्जियां उड़ाता रहा।

-इस घटना के बाद इलाके के लोग इस पुलिसकर्मी को वर्दी वाला गुंडा के नाम से पुकारने लगे हैं।

यह भी पढ़ें...VIDEO: यूपी पुलिस ने CRPF जवान से ली एक लाख घूस, हिडेन कैमरे में कैद करतूत

-लोगों का कहना है कि इस पुलिसकर्मी का डंडा अपराधियों पर भले ही नहीं चलता हो, लेकिन गरीबों और ग्रामीणों पर खूब बरसता है।

-अगर युवक ने कोई अपराध किया भी था, तो मौके पर मौजूद पूरी पुलिस फोर्स बिना किसी हीलाहवाली के उसे आसानी से पकड़ सकती थी।

यह भी पढ़ें...VIDEO: UP पुलिस ने थाने में युवक को दी थर्ड डिग्री, GOOD WORK के लिए निर्दोष पर चलाए पट्टे

जो मिला, पकड़ लिया

-बागपत के हरचंदपुर गांव में अवैध शराब की शिकायत पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन न शराब हाथ लगी, न तस्कर। ऐसे में पुलिस ने खानापूरी के लिए सामने पड़े एक युवक को ही मारपीट कर वाहन में बिठा लिया।

यह भी पढ़ें...VIDEO: UP पुलिस का बेरहम चेहरा, थाने में युवक को जानवरों की तरह पीटा

-मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली और इसका वीडियो वायरल हो गया।

-वीडियो वायरल होने के बाद सीओ बागपत ने कहा है कि झगडे की सूचना पर पुलिस गांव में पहुची थी | वीडियो वायरल हुआ है। अगर कोई शिकायत आती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

-लेकिन एसपी बागपत पूनम फोन उठाने को तैयार नहीं हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

आगे स्लाइड में देखिए घटना का वायरल वीडियो...

Full View

Tags:    

Similar News