अब फेसबुक-टि्वटर पर यूपी पुलिस, वॉट्सऐप से भी आप मांग सकते हैं मदद

Update:2016-03-30 23:14 IST

लखनऊ: यूपी पुलिस अब सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर मौजूद होगी। लोग फेसबुक, टि्वटर या वॉट्सऐप के जरिए पुलिस से मदद ले सकते हैं। डीजीपी जावीद अहमद ने यूपी पुलिस की अपग्रेडेड वेबसाइट लांच की। इस मौके पर एडीजी लॉ एंड आर्डर समेत सभी सीनियर ऑफिसर मौजूद रहे।

-डीजीपी जावीद अहमद ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए जल्द ही यूपी पुलिस पब्लिक के दिलो में आ जाएगी।

-इस सेवा के बाद अब लखनऊ का डायल 100 भी सोशल साइट्स पर आ गया है।

वेबसाइट लांच करते डीजीपी जावीद अहमद

पुलिस से सोशल मीडिया पर लेनी है हेल्प तो याद रखें एड्रेस

यूपी पुलिस की वेबसाइट

https://uppolice.gov.in/

यूपी पुलिस का फेसबुक एड्रेस

https://www.facebook.com/UpPolicePr/

यूपी पुलिस का ट्विटर अकाउंट



यूपी पुलिस का यूट्यूब एड्रेस

Full View

यूपी पुलिस का इन्स्टाग्राम अकाउंट

Full View

वॉट्सऐप से शिकायत करने के लिए याद रखे यह नंबर

9532522100

बिना कागज के बन जाएगा काम

-सोशल मीडिया के समाज में बढ़ते दखल के बाद पुलिस द्वारा उठाए जा रहे इस कदम से पब्लिक का काम बिना कागज के भी बन जाएगा।

-बस उससे अपनी शिकायत सोशल मीडिया के जरिए पुलिस तक पहुंचानी है।

यह भी पढ़ें... पुलिस वीक में गरमा सकता है IPS सुभाष दुबे को दोषी ठहाराने का मुद्दा

कैसे करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल

-पुलिस द्वारा शुरू की गR इस व्यवस्था में पुलिस तक अपनी बात कहने के लिए पुलिस के सभी सोशल मीडिया के सभी टूल की जनाकारी रखनी है।

-इसके बाद किसी भी सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात पहुंचानी हैं।

-फेसबुक ही नहीं वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम के साथ ही साथ यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

-वॉट्सऐप से सहायता मांगते समय शिकायतकर्ता वॉट्सऐप से अपनी लोकेशन भी पुलिस को बता सकता है, जिससे आसानी से पुलिस उसे ट्रेस कर सके।

Tags:    

Similar News