यूपी में कोरोना के सक्रिय मामलों में आयी कमी, रिकवरी दर 88.95 प्रतिशत

कानपुर नगर में अब तक मिले 26 हजार 452 कोरोना संक्रमितों में से 22 हजार 860 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 699 लोगों की मौत हुई है, यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 2893 है।

Update: 2020-10-09 15:22 GMT
19 हजार 430 लोग होम आइसोलेशन में, 3112 लोग निजी चिकित्सालयों में तथा शेष एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में इलाज करा रहे है।

लखनऊ यूपी में कोरोना संक्रमित नए मरीजों के मिलने में खासी कमी आ रही है। सरकार ने भी दावा किया है कि 22 दिन से लगातार सक्रिय मामलों में कमी आ रही है। पिछले दिनों जिन जिलों में बड़ी संख्या में नए कोरोना मरीज सामने आ रहे थे, सभी जिलों में काफी कमी आई है। 24 घंटे में यूपी के 75 जिलों में से 18 जिलों में नए कोरोना मरीजों की संख्या इकाई के अंकों में आ गई है।

इस दौरान केवल राज्य के 14 जिले ही ऐसे रहे जहां नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से अधिक रही। इसके साथ ही इस अवधि में राज्य में मिले 3249 नए संक्रमितों के मुकाबले 4424 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इस दौरान राज्य में कोरोना से रिकवरी की दर भी बढ़ कर 88.95 प्रतिशत हो गई है और पाजिटिविटी दर कम हो रही है।

 

एक नया स्लोगन, जब तक दवाई-तब तक ढिलाई नहीं

इस बीच यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए एक नया स्लोगन, जब तक दवाई-तब तक ढिलाई नहीं, दिया है। यूपी के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने शुक्रवार को यूपी की जनता से अपील की कि कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए फेस माॅस्क, हैडवाश व सोशल डिस्टेन्सिंग का लगातार पालन करे।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में आज 14,775 हाॅट स्पाॅट एरिया है। उन्होंने कहा है कि कल से हाॅट स्पाॅट एरिया में काफी कमी आयी है। प्रदेश के 14,735 कन्टेनमेंट जोन के 1,169 थानान्तर्गत है। उन्होंने कहा कि लगातार कन्टनमेंट जोन में कमी आ रही है।

 

यह पढ़ें...Gmail Go अब सभी एंड्रॉयड में उपलब्ध, ऐसे होगी डाटा की बचत

24 घंटे में यूपी में 03 हजार 249 नए कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य में 24 घंटे में 48 मौते हुई है और अब तक 6293 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके है। जबकि इस दौरान 08 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 06 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। इस दौरान यूपी में 01 लाख 73 हजार 336 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 01 करोड़ 15 लाख 49 हजार 475 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

 

कानपुर नगर में 114 नए कोरोना मरीज

यूपी में गुरुवार दोपहर 3ः00 बजे से शुक्रवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में 409 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इस दौरान कानपुर नगर में 114 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 09 मौते हुई।

इसके अलावा कानपुर और गोरखपुर में 04-04, मेरठ में 05, वाराणसी, बलिया तथा सिद्धार्थनगर में 03-03, प्रयागराज, जौनपुर तथा पीलीभीत में 02-02 और बरेली, अयोध्या, महाराजगंज, रामपुर, बस्ती, सीतापुर, फर्रूखाबाद, अमरोहा, मैनपुरी, मऊ तथा कानपुर देहात में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।

इस अवधि में यूपी में कुल 4424 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 41 हजार 287 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से 19 हजार 430 लोग होम आइसोलेशन में, 3112 लोग निजी चिकित्सालयों में तथा शेष एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में इलाज करा रहे है।

 

सोशल मीडिया

अब तक मिले कुल 57 हजार 069 कोरोना संक्रमित

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 57 हजार 069 कोरोना संक्रमितों में से 50 हजार 937 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक राज्य में सबसे ज्यादा, कुल 764 लोगों की मौत हुई है।

यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5368 है। कानपुर नगर में अब तक मिले 26 हजार 452 कोरोना संक्रमितों में से 22 हजार 860 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 699 लोगों की मौत हुई है, यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 2893 है।

 

यह पढ़ें...रेप का राज्य: रोजाना होती हैं 5 दुष्कर्म की वारदातें, बलात्कारियों को नहीं किसी का खौफ

 

409 नए कोरोना संक्रमित मरीज

बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 409 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है । लखनऊ के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे कानपुर नगर में 114, प्रयागराज में 158, गोरखपुर में 128, गाजियाबाद में 186, वाराणसी में 126, गौतमबुद्ध नगर में 178 तथा मेरठ में 153 शामिल है।

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में बरेली में 72, मुरादाबाद में 91, अलीगढ़ में 54, झांसी में 80, आगरा में 78 तथा रायबरेली में 56 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान यूपी में श्रावस्ती और कानपुर देहात में सबसे कम 03-03 नए कोरोना मरीज मिले है।

रिपोर्टर मनीष श्रीवास्तव

Tags:    

Similar News