HE NAMED ME MALALA: यूपी के 20 गांवों तक पहुंची शिक्षा की रोशनी

Update:2016-07-13 02:14 IST

लखनऊः मंगलवार को पूरी दुनिया ने बच्चियों की शिक्षा के पक्ष में आवाज उठाने वाली मलाला यूसुफजई का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर यूपी में भी तमाम कार्यक्रम हुए। बता दें कि मलाला की ओर से बच्चियों की शिक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 'ही नेम्ड मी मलाला' प्रोजेक्ट में यूपी के इलाहाबाद और मेरठ जिले के कुल 20 गांवों को भी शामिल किया गया है। जिससे यहां रहने वाली बच्चियों तक शिक्षा की रोशनी पहुंच रही है।

प्रोजेक्ट की खास बातें

-इसी साल फरवरी में शुरू हुआ था मलाला यूसुफजई का प्रोजेक्ट।

-इलाहाबाद के नैनी के 10 गांवों के सरकारी स्कूल प्रोजेक्ट के तहत चुने गए।

-मेरठ के जानी ब्लॉक के भी 10 स्कूलों को मलाला के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाया गया।

-इनके अलावा राजस्थान के उदयपुर, भरतपुर और बिहार के समस्तीपुर भी शामिल।

किनके सहयोग से चल रहा प्रोजेक्ट?

-एनसीई नाम के संगठन को प्रोजेक्ट का जिम्मा मिला है।

-कई बच्चियों को इस संगठन ने मलाला लीडर के तौर पर चुना है।

-प्रोजेक्ट को यूनिसेफ, ऑक्सफैम और नेशनल कोअलिशन फॉर एजुकेशन भी सपोर्ट कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News