UP Weather Update: जानिए यूपी में कैसा रहेगा आज का मौसम, रहेगा सुहाना या करेगा बेहाल

UP Weather Update: यूपी में आने वाले दिनों में कहीं भी बारिश और कोहरे का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। 3, 4 और 5 मार्च को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम पूरी तरह से साफ बने रहने के आसार जताए गए हैं।;

Update:2025-03-03 07:21 IST

UP Weather Update: सांकेतिक तस्वीर (Pic- Social Media)

UP Weather Update: मौसम तेजी से बदल रहा है। ठंड का मौसम उत्तर प्रदेश में बाय-बाय कहने के मूड में है, लेकिन पूरी तरह से नहीं। कभी कड़ी धूप तो कभी हवा चलने की वजह से ठंढक का एहसास होने लगती है। रविवार यानी कल तो प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। वहीं आज से यानी 3 मार्च से लेकर आगामी कुछ और दिनों के लिए यूपी का मौसम खुशनुमा रहने वाला है। हां कड़ी धूप का सामना करना पड़ सकता है।

यूपी में आने वाले दिनों में कहीं भी बारिश और कोहरे का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। 3, 4 और 5 मार्च को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम पूरी तरह से साफ बने रहने के आसार जताए गए हैं। कई जिलों में आज न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भारी इजाफा रहेगा । मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने का अलर्ट जारी किया है।

फोरकास्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं उमस 35 प्रतिशत होने की संभावना है। 21 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना है। सनराइज सुबह 6:28 पर होगा और सन सेट शाम 6 बजकर 08 मिनट पर।


Tags:    

Similar News