गलत काम में फंसा ये भाजपा नेता: पार्टी ने लिया एक्शन, किया बर्खास्त
बनारस में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष का नाम शराब तस्करी के संचालक के तौर पर से जुड़ गया। चौबेपुर पुलिस ने रविवार को जिलाध्यक्ष के छोटे भाई को शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा था।
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता ने पार्टी की साख पर बट्टा लगाया है। आरोप है पर संजय गुप्ता शराब तस्करी में लिप्त था। इस खबर के सामने आने के बाद उसे पदमुक्त कर दिया गया है।
शराब तस्करी में पकड़ा गया था जिलाध्यक्ष का भाई
बनारस में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष का नाम शराब तस्करी के संचालक के तौर पर से जुड़ गया। चौबेपुर पुलिस ने रविवार को जिलाध्यक्ष के छोटे भाई को शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा था। चौबेपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रिंगरोड से एक मारुति 800 कार से लगभग 35 हजार रुपये की शराब बरामद की। पुलिस ने इस दौरान अरुण पाल और संतोष गुप्ता को गिरफ्तार किया। संजय गुप्ता को पुलिस मुख्य शराब तस्कर गिरोह का संचालक बता रही है।
ये भी पढ़ेंः पालघर के बाद अब उत्तर प्रदेश में दो साधुओं की निर्मम हत्या, मचा हड़कंप
पार्टी ने जिलाध्यक्ष को पद से हटाया
शराब तस्करी में अपने युवा नेता का नाम सामने आने के आब बीजेपी में हड़कम्प मच गया। पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुट गई। मामला चूंकि पीएम के संसदीय क्षेत्र से जुड़ा था, लिहाजा बगैर देर किये पार्टी ने संजय गुप्ता को पदमुक्त कर दिया।
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन: फंसे छात्रों को घर पहुंचाएगी सरकार, जानें प्रयागराज से कब-कब जाएंगी बसें
उधर, इस मामले में वाराणसी के जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने बताया कि बरामद शराब की जांच आबकारी विभाग कर रहा है। साथ इस बात की तफ्तीश हो रही है की इस रैकेट में और कितने लोग शामिल हैं।
आशुतोष सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।