Varanasi ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे, रिपोर्ट मिलने पर परिसर सील, जिला प्रशासन को सौंपी जिम्मेदारी

Report :  Network
Published By :  Ramkrishna Vajpei
Update:2022-05-16 17:49 IST

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद वाराणसी कोर्ट ने जिलाधिकारी और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल को उस जगह को तुरंत सील करने का आदेश जारी किया है। वाराणसी कोर्ट ने जिले के डीएम को आदेश देते हुए कहा, कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, उस जगह को तत्काल प्रभाव से सील कर दें। वहां किसी भी व्यक्ति को जानें की अनुमति न दें। बता दें कि, इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सीआरपीएफ को दी गई है।

इतना ही नहीं, अदालत ने अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी तय कर की है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि, 'डीएम, पुलिस कमिश्नर और सीआरपीएफ कमांडेंट को आदेशित किया जाता है कि जिस जगह को सील किया गया है, उस स्थान को संरक्षित और सुरक्षित रखने की पूर्णत: व्यक्तिगत जिम्मेदारी उपरोक्त समस्त अधिकारियों की मानी जाएगी।'

जानकारी के लिए बता दें कि, वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे तो खत्म हो गया, मगर दावों के बाद बवंडर उठ खड़ा हुआ। सोमवार को तीसरे और अंतिम दिन सर्वे का काम पूरा होते ही टीम बाहर आई तो हिंदू पक्ष के लोगों ने शिवलिंग मिलने का दावा किया। हिंदू पक्ष के अनुसार, जैसे ही वजू खाने का पानी निकाला गया। वो झूम उठे। क्योंकि, वहां 12.8 फीट व्यास का शिवलिंग मिला था।

इस बारे में हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने बाहर आने के बाद दावा किया, कि पानी हटते ही विशाल शिवलिंग मिला। उन्होंने दावा पेश किया कि स्थल पर नंदी की मूर्ति के ठीक सामने मिले इस शिवलिंग का व्यास करीब 12 फीट 8 इंच है। साथ ही, इसकी गहराई भी काफी है। हिंदू पक्षकार सोहनलाल आर्य बताते हैं कि, 'आज सोमवार है। बाबा मिल गए। यहां कल्पना से अधिक प्रमाण मिले हैं।'

Tags:    

Similar News