Varanasi News: Asian Paints की डीलरशिप के नाम पर 12 लाख की ठगी, साइबर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार

Varanasi News: छित्तूपुर निवासी सिद्धार्थ सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि Asian Paints की डीलरशिप देने के नाम पर एक फर्जी कन्फर्मेशन लेटर दिखाकर उनसे 11,14,539 रुपये की ठगी की गई।;

Update:2025-03-21 18:54 IST

12 lakh fraud name of Asian Paints dealership cyber gang 3 members arrested (Photo: Social Media)

Varanasi News: सिद्धगिरीबाग, छित्तूपुर निवासी सिद्धार्थ सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि Asian Paints की डीलरशिप देने के नाम पर एक फर्जी कन्फर्मेशन लेटर दिखाकर उनसे 11,14,539 रुपये की ठगी की गई। इस मामले में थाना सिगरा में IPC की धारा 417, 420, 465, 468, 471 और IT एक्ट की धारा 66D के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, डीसीपी प्रमोद कुमार और एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव के निर्देश पर दो टीमें बनाई गईं। बिहार के पटना और नालंदा में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को पकड़ा गया।

ठगी का तरीका

गिरोह के सदस्य Asian Paints की फर्जी वेबसाइट बनाकर एड लगाते थे और लोगों से संपर्क करते थे। डीलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी मनी और एडवांस मनी के नाम पर पैसे वसूले जाते थे। ये पैसे अलग-अलग खातों में जमा करवाए जाते थे और फिर आपस में बांट लिए जाते थे।

इस गिरोह ने सिर्फ Asian Paints ही नहीं, बल्कि UltraTech Cement, ACC Cement, Amul जैसी बड़ी कंपनियों के नाम पर भी ठगी की है। पुलिस अब इनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है।

पुलिस टीम ने साइबर ठगी का हुए 14 लाख रुपया वापस कराया

वादी अनिल सिंह कुशवाहा पुत्र स्व० रामाज्ञा सिंह कुशवाहा निवासी आ०सं० 673, H बरेका कालोनी थाना मडुआडीह वाराणसी-221004 स्थायी पता- बगेन्द थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर द्वारा बताया गया कि मो.नं. 8882465614 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी को फोन कर खुद को एसबीआई कार्ड का कस्टमर केयर से होना बताकर क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग किये जाने की बात बताकर जो वादी के आधार कार्ड का मिस युज होने की बात कह कर वादी का कॉल मुम्बई साइबर पुलिस को शिकायत करने हेतु ट्रांसफर कर वादी को नरेश अग्रवाल द्वारा किये गये मनी लान्ड्रिंग केस का सस्पेक्ट बताकर, अरेस्ट वांरट दिखा कर गिरफ्तारी का डर दिखाकर कुल 18,82,331/- रुपये की आनलाइन धोखाधड़ी कर लिया गया.

गिरफ्तार साइबर अपराधी का कोर्ट जमानत निरस्त किया

इस्लाम पुत्र असफाक अहमद निवासी ग्राम धमरिया, केराकतपुर, थाना लोहता, जनपद वाराणसी से जमानत प्रतिभूति दाखिल करायी गयी थी। जिसके पश्चात् जमानतदार सत्यापन का कार्य थाना लोहता पुलिस द्वारा किया गया। जमानतदार सत्यापन के दौरान थाना लोहता पुलिस ने पाया कि उपरोक्त दोनों जमानतदारों के नाम पता फर्जी व गलत पाये गये तथा यह भी पाया गया कि अभियुक्त अंकित भारद्वाज के द्वारा उपरोक्त जमानतदारों को पैसों की लालच देकर व आपराधिक षडयन्त्र के तहत सुहेल पुत्र इकबाल निवासी धमरिया केराकतपुर चन्दापुर थाना लोहता वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष के सहयोग से जमानतदारों के आधार कार्ड में कूट रचना कर गलत नाम पता अंकित कर जमानतदार के रूप में माननीय न्यायालय के समक्ष अपनी जमानत हेतु प्रस्तुत कराया गया है। यह भी प्रकाश में आया कि अभियुक्त अंकित भारद्वाज की जमानत होने के पश्चात अंकित भारद्वाज के द्वारा भी 25 -25 हजार रुपये उन सबको दिया जायेगा।

Tags:    

Similar News