Varanasi News: 'अजय राय संघी मानसिकता के हैं उनकी ट्रेनिंग BJP की छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से हुई'

Varanasi News: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने कहा अजय राय का गणित कमजोर है । समाजवादी पार्टी का जनाधार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और उत्तराखंड में उनसे ज्यादा है। जिस घोसी उपचुनाव की बात करते हैं 2012 में उनके लोग वहां पर 2000 वोट पाए थे।;

Update:2023-10-21 08:40 IST

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी (न्यूजट्रैक)

Varanasi News: इंडिया गठबंधन की दीवारें आपसी बयानबाजी से सीटों के बंटवारे से पहले ही दरकती नजर आ रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व सीएम अखिलेश यादव और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के ऊपर किए गए बयानबाजी के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने पलटवार करते हुए कहा कि अजय राय का बयान काफी निंदनीय है । अजय राय क्या बात करेंगे वह लगातार चुनाव हारे हैं। भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव हारे। लोक सभा चुनाव में अजय राय की कलई खुल गई और उनकी जमानत जब्त हो गई। जो अपनी जमानत नहीं बचा पाया वह मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के चुनाव पर सवाल खड़ा करता है। अजय राय का गणित कमजोर है । समाजवादी पार्टी का जनाधार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और उत्तराखंड में उनसे ज्यादा है। जिस घोसी उपचुनाव की बात करते हैं 2012 में उनके लोग वहां पर 2000 वोट पाए थे।

भाजपा को फायदा पहुंचाते रहते हैं अजय राय 

मनोज राय धूप चंडी ने अजय राय पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि अजय राय संघी मानसिकता के हैं। उनकी ट्रेनिंग भारतीय जनता पार्टी की छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से हुई है। इसलिए हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे यह भारतीय जनता पार्टी अपने मूल दल में वापस जा सके। प्रतिकार यात्रा के दौरान जब भारतीय जनता पार्टी के लोग माहौल खराब करने के लिए हाई कोर्ट के रोक के बाद भी अजय राय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ खड़े रहे। यही नहीं इनके लोगों ने भी मना किया था कि इस यात्रा में मत जाइए । लेकिन वह यात्रा में गए, जिससे यह साबित होता है की अजय राय भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते हैं।

आसमान पर थूकने का काम कर रहे हैं अजय राय

जिस अखिलेश यादव को देखने और सुनने के लिए लाखों लोग इकट्ठा हो जाते हैं। उन पर कोई भी बयान देकर आसमान पर थूकने का काम कर रहे हैं अजय राय। कांग्रेस पार्टी को सलाह है कि ऐसे लोग नेताजी के ऊपर और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ऊपर टिप्पणी कर रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को उनके बयान पर अंकुश लगाना चाहिए। अगर कांग्रेस नेतृत्व इस तरह की बयानबजियों पर अंकुश नहीं लगाती है तो हम अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलकर गठबंधन से अलग होने की मांग करेंगे।

Tags:    

Similar News