Varanasi News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का हुआ वाराणसी आगमन, बीएचयू में आयुष्मान भारत योजना के कार्यक्रम में हुए शामिल

Varanasi News: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री डा. मनसुख मांडविया वाराणसी पहुंचे। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में केंद्रीय मंत्री ने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा की।

Update: 2023-08-27 16:35 GMT
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया बीएचयू में आयुष्मान भारत योजना के कार्यक्रम में हुए शामिल: Photo-Newstrack

Varanasi News: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री डा. मनसुख मांडविया वाराणसी पहुंचे। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में केंद्रीय मंत्री ने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा की। इस दौरान स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु गुरू मौके पर मौजूद रहे।

‘कोई भी गरीब व्यक्ति इलाज के अभाव में वंचित ना रहे’

मनसुख मंडविया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ यूपी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले, उसके लिए मीटिंग की गई। यूपी में कोई भी गरीब व्यक्ति इलाज के अभाव में वंचित ना रहे और उसको अच्छे से अच्छे इलाज की सुविधा मिले, प्रधानमंत्री जी ने देशभर में 60 लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया है।

देश में करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत ट्रीटमेंट मिला है। यूपी में भी इसका इंप्लीमेंटेशन बढ़िया से किया जा रहा है। वाराणसी को देश का पहला ऐसा जिला बनाना चाहता हूं, जहां 100 प्रतिशत लाभार्थी आयुष्मान कार्डधारक हों।

Tags:    

Similar News