Varanasi News: जी-20 कार्यक्रम के दौरान विदेशी मेहमानों की होगी ख़ास खातिरदारी, डीएम ने लाइजनिंग अफसरों को दिए ये निर्देश

Varanasi News: नोडल अधिकारी खान-पान, मेडिकल इमर्जेंसी सुविधा, ट्रांसपोर्टेशन के साथ वेन्यू की जानकारी अपने पास रखें, लाइजनिंग अधिकारी प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में डेलीगेट्स के साथ रहेंगे-एस. राजलिंगम

Update: 2023-06-07 17:55 GMT
g20 summit in varanasi DM gave strict instructions

Varanasi News: जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को जिला राइफल क्लब सभागार में जी-20 की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए लाइजनिंग आफिसर्स को निर्देशित किया. विदेशी मेहमानों की लाइजनिंग के लिए आप सभी सम्बन्धित जानकारी कर लें, क्योंकि आपके साथ बनारस के अलावा प्रदेश व देश की प्रतिष्ठा जुड़ी है और प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में आप डेलीगेट्स के साथ रहेंगे।

अधिकारी सारे वेन्यू की जानकारी अपने पास रखें

डीएम ने लाइजनिंग अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आप स्मार्ट तरीके से अच्छी पोशाक में अपनी जिम्मेदारी को अंजाम देंगे। लाइजनिंग अधिकारी विदेशी मेहमानों से अनावश्यक बातें नहीं करेंगे, व्यवहार संयमित रखेंगे। इसके अलावा नोडल अधिकारियों से खान-पान, मेडिकल इमर्जेंसी सुविधा, ट्रांसपोर्टेशन के साथ वेन्यू की जानकारी अपने पास रखें।

जहां कोई कमी हो उसे दुरुस्त करायें

जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि एमईए के अधिकारियों से अपने-अपने कार्यों की जानकारी कर लें तथा सभी वेन्यू एयरपोर्ट, होटल ताज, टीएफसी, दशाश्वमेध घाट, सारनाथ क्रूज़ इत्यादि जाकर जांच लें, जहां कोई कमी हो उसे दुरुस्त करायें। उन्होंने सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने की विशेष हिदायत दी और कहा कि विदेशी मेहमानों के ठहरने वाले होटलों को जांच लें विशेष रूप से शौचालयों में अतिरिक्त सफाई रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य सचिव के भ्रमण के दौरान टीएफसी के गंदे टायलेट पाये जाने का जिक्र किया। घाटों की सफाई पर जोर देते हुए कहा कि फसाड लाइट, झालर, सजावट ठीक करालें व टूटी हुई सीढ़ियों की मरम्मत व साइनेज आदि लगाये जायें। डीएम ने कहा कि इस आयोजन से काशी की सांस्कृतिक विरासत भी जुड़ी है। जब मेहमान कहीं घूमने जाएं तो हर जगह उन्हें व्यवस्थाएं स्वच्छ व सुंदर नजर आनी चाहिए। मेहमानों की सुविधा का खास ख्यान रखा जाए। उनकी खातिरदारी में किसी तरह की कोई कमी न रहे। उनके लिए यह टूर हमेशा के लिए यादगार बनाना सभी अधिकारियों का लक्ष्य होना चाहिए। इसके लिए आम लोगों को भी जागरूक होना चाहिए।

Tags:    

Similar News