Ganga Mahotsava In Kashi: काशी में गंगा महोत्सव के पहले दिन हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
Ganga Mahotsava In Kashi: डॉ यास्मीन सिंह के कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
Ganga Mahotsava In Kashi: मंगलवार को अस्सी घाट पर गंगा पूजन के साथ गंगा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कलाकारों ने भक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सूबे के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बनारस घराना के पद्म भूषण पंडित साजन मिश्र का शास्त्रीय गायन, डॉ यास्मीन सिंह दिल्ली का कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर डॉ यास्मीन सिंह ने कहा कि काशी में प्रस्तुति देना हर कलाकार के सपने जैसा है। मेरी काशी में यह चौथी प्रस्तुति है। यह प्रस्तुति महादेव के चरणों में साधना निवेदित करने जैसा है। इससे पूर्व मंत्री रविंद्र जायसवाल, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य लोगों ने विधिवत गंगा गंगा पूजन कर मां गंगा की आरती उतारी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा के अलावा भारी संख्या में काशी के गणमान्य एवं संगीत प्रेमी लोग उपस्थित रहे।