मनाया गया वरुण गांधी का 38 वां जन्मदिन, BJP के ज़िम्मेदारों ने खुद को रखा अलग
बीजेपी नेता एवं सांसद वरुण गांधी के 38 वें जन्मदिन पर सपोटर्स ने केक काट कर मनाया। ख़ास बात ये रही कि इस प्रोग्राम में बीजेपी के ज़िम्मेदारों ने खुद को अलग रखा।
सुल्तानपुर: बीजेपी नेता एवं सांसद वरुण गांधी के 38 वें जन्मदिन पर सपोटर्स ने केक काट कर मनाया। ख़ास बात ये रही कि इस प्रोग्राम में बीजेपी के ज़िम्मेदारों ने खुद को अलग रखा।
सपोटर्स बोले ग़रीबों के मसीहा हैं वरुण गांधी
यहां शहर स्थित सांसद आफिस में सांसद प्रतिनिधि संदीप मिश्रा व पीआरओ दयाराम अटल के संयोजन में सांसद वरुण गांधी के जन्मदिन का प्रोग्राम आर्गनाइज़ किया गया। जहां पूजा-अर्चना के साथ-साथ केक काटकर खुशी मनाई गई। सपोटर्स ने सांसद की दीर्घायु की कामना करते हुए लोगों में मिठाइयां भी बांटी।
इस मौके पर वरुण गांधी के पीआरओ दयाराम अटल ने कहा कि सांसद विकास पुरुष हैं, उन्होंंने अब तक जितना कार्य किया है वो स्वयं में एक रिकार्ड है।
वही भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने सांसद को ग़रीबों का मसीहा बताया। उन्होंंने कहा कि वरुण गांधी ने जिस प्रकार लोकसभा के दोनों कार्यकालों का वेतन ग़रीबों और वंचितों की सेवा के लिये दान किया वो निश्चित ही उनको ग़रीबों के मसीहा के रूप में दर्शाता है।
ज़िले में हैं 4 बीजेपी विधायक, सांसद के कार्यक्रम में आते नहीं नज़र
आज आयोजित हुए इस प्रोग्राम में बीजेपी के ज़िम्मेदारों का खुद को अलग रखना प्रश्न चिन्ह लगा गया है। वैसे ये कोई पहला और नया मौका नहीं है। बल्कि पिछले एक साल सांसद वरुण गांधी ने दर्जन भर के आसपास कार्यक्रम में हिस्सा लिया, लेकिन ज़िले के 4 बीजेपी विधायकों में से एक भी उनके कार्यक्रम में नज़र नहीं आये।
आपको बता दें कि इन विधायकों की जीत में कहीं न कहीं सांसद द्वारा कराये गये विकास कार्यों की उपलब्धि भी शामिल रही है। वही पार्टी के वो ज़िम्मेदार चेहरे भी सांसद के प्रोग्राम से दूरी बना रहे हैं जो कुछ महीने पहले तक एयरपोर्ट पर बुके भेंट करने के लिये आगे की कतारों में होते थे।