UP Vegetable Price Today: टमाटर से घर व बाहर की थालियां हुईं महंगी, जानें आज किस भाव पर हैं आपके शहर में सब्जियां

UP Vegetable Price Today 8 August 2023: CRISIL ने बताया कि टमाटर की आसमान छूती कीमतों से जुलाई में शाकाहारी और मांसाहारी थालियों की कीमत क्रमश: 28% और 11% बढ़ गई हैं तो वहीं, लोगों ने भी अपने घरों की किचन में लगभग टमाटर लाना बंद ही कर दिया है। लखनऊ में आज टमाटर का खुदरा भाव 180 रुपये प्रतिकिलो पर बिक रहा है। वहीं, कुछ जगहों पर यह 70 रुपये किलो भी बिक रहा है।

Update: 2023-08-08 06:16 GMT
UP Vegetable Price Today: (सोशल मी़डिया)

UP Vegetable Price Today 8 August 2023: टमाटर की कीमतों ने केवल लखनऊ सहित यूपी में बल्कि पूरे देश के लोगों को परेशान कर रखा है। इस बात का खुलासा अब CRISIL की रिपोर्ट में भी हो गया है। CRISIL ने बताया कि टमाटर की आसमान छूती कीमतों से जुलाई में शाकाहारी और मांसाहारी थालियों की कीमत क्रमश: 28% और 11% बढ़ गई हैं तो वहीं, लोगों ने भी अपने घरों की किचन में लगभग टमाटर लाना बंद ही कर दिया है। इतना ही नहीं, टमाटर की कीमत के साथ-साथ हरी मिर्च, अदरक और लहसुन के भाव ने ही लोगों को बेहाल कर रखा है। हालांकि राहत की बात यह है कि बीते कुछ दिनों की तुलना में राजधानी लखनऊ में लखनऊ के भाव से फौरी राहत मिली है। जो पहले दो दिन पहले 200 से 240 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब 180 रुपये में आ गया है। टमाटर के भाव में भले ही गिरावट आई हो, लेकिन फिर यह महंगा बिक रहा है। वहीं, हरी सब्जियों के भाव से राहत का सिलसिला आज भी जारी है।

ये हैं आज के हरी सब्जियों के रेट्स

लखनऊ में लोगों को मंगलवार को भी हरी सब्जियों के भाव से राहत मिलती नजर आई। आलमबाग मंडी में भिंडी, तरोई और लौकी 20 से 30 रुपये किलो बिक रही है तो वहीं अधिकतर हरी सब्जियां 40 रुपये किलो के नीचे चल रही हैं। वहीं, आलू और प्याज 25 से 30 रुपये किलो बिकता नजर आया है। अगर आप मंडी में सब्जी लेने जा रहे हैं तो एक बार अपने शहर के सब्जी के भाव जरूर पता कर लें,क्योंकि आए दिन इसमें उतार चढ़ाव हो रहा है।

लखनऊ मंडी में सब्जी का भाव

आइटम--- प्रति रुपये किलो (खुदरा भाव)

  • टमाटर---180 रुपये किलो
  • प्याज----25 रुपये किलो
  • नींबू---80 रुपये किलो
  • हरी मिर्च--60 रुपये किलो
  • अदरक--240 रुपये किलो
  • फूल गोभी---40 रुपये/प्रति पीस
  • भिंडी---20 रुपये किलो
  • घुइयां---50 रुपये किलो
  • लहसुन---180 रुपये किलो
  • तरोई---20 रुपये किलो
  • कद्दू---30 रुपये किलो
  • लौकी---20 रुपये किलो
  • सेम---40 रुपये किलो
  • परवल---50 रुपये किलो
  • करेला---40 रुपये किलो
  • हरी धनिया---160 रुपये किलो
  • पालक---40 रुपये किलो
  • गाजर---15 रुपये किलो
  • आलू - 25 रुपये किलो
  • कटहल---15 रुपये किलो
  • प्रयागराज मंडी में सब्जी का भाव
  • सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव
  • आंवला किग्रा/पीसी ₹ 95 ₹ 109 - 121 ₹ 114 - 157
  • शिमला मिर्च किलोग्राम / पीसी ₹ 45 ₹ 52 - 57 ₹ 54 - 74
  • करेला किलो/पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46
  • लौकी किलोग्राम/पीसी ₹ 30 ₹ 35 - 38 ₹ 36 - 50
  • पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 27 ₹ 31 - 34 ₹ 32 - 45
  • गाजर किलो/पीसी ₹ 44 ₹ 51 - 56 ₹ 53 - 73
  • फूलगोभी किलोग्राम/पीसी ₹ 24 ₹ 28 - 30 ₹ 29 - 40
  • अरबी के पत्ते (तारो के पत्ते) किग्रा / पीसी ₹ 15 ₹ 17 - 19 ₹ 18 - 25
  • धनिया पत्ती (सिलेंट्रो) किग्रा / पीसी ₹ 9 ₹ 10 - 11 ₹ 11 - 15
  • सहजन किग्रा/पीसी ₹ 60 ₹ 69 - 76 ₹ 72 - 99
  • बैंगन किलोग्राम / पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46
  • लहसुन किलो/पीसी ₹ 127 ₹ 146 - 161 ₹ 152 - 210
  • अदरक किलोग्राम / पीसी ₹ 167 ₹ 192 - 212 ₹ 200 - 276
  • हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 85 ₹ 98 - 108 ₹ 102 - 140
  • हरी मटर किलो/पीसी ₹ 82 ₹ 94 - 104 ₹ 98 - 135
  • नींबू किग्रा/पीसी ₹ 42 ₹ 48 - 53 ₹ 50 - 69
  • मशरूम किलोग्राम/पीसी ₹ 74 ₹ 85 - 94 ₹ 89 - 122
  • सरसों की पत्तियां किलो/पीसी ₹ 15 ₹ 17 - 19 ₹ 18 - 25
  • भिंडी किग्रा/पीसी ₹ 39 ₹ 45 - 50 ₹ 47 - 64
  • प्याज बड़ा किलो/पीसी ₹ 32 ₹ 37 - 41 ₹ 38 - 53
  • केला (कच्चा केला) किग्रा / पीसी ₹ 7 ₹ 8 - 9 ₹ 8 - 12
  • आलू किलो/पीसी ₹ 30 ₹ 35 - 38 ₹ 36 - 50
  • कद्दू किलो/पीसी ₹ 16 ₹ 18 - 20 ₹ 19 - 26
  • मूली किग्रा/पीसी ₹ 32 ₹ 37 - 41 ₹ 38 - 53
  • तुरई किलो/पीसी ₹ 29 ₹ 33 - 37 ₹ 35 - 48
  • पालक किलो/पीसी ₹ 15 ₹ 17 - 19 ₹ 18 - 25
  • टमाटर किलो/पीसी ₹ 140 ₹ 161 - 178 ₹ 168 – 231

Tags:    

Similar News