लॉकडाउन: अब इस रेट में मिलेगा जरूरी सामान, कीमत हुई तय
लॉकडाउन में सब्जियों व फलों के दामों में हुई बढ़ोत्तरी से लोग परेशान हैं। अधिक दामों में जरुरी चीजों को खरीदना लोगों की मजबूरी है। लोगों ने आवाज उठाई तो बाजार के थोक व फुटकर दाम तय कर दिए गए।;
कन्नौजः लॉकडाउन में सब्जियों व फलों के दामों में हुई बढ़ोत्तरी से लोग परेशान हैं। अधिक दामों में जरुरी चीजों को खरीदना लोगों की मजबूरी है। लोगों ने आवाज उठाई तो बाजार के थोक व फुटकर दाम तय कर दिए गए। आलू, प्याज, हरी मिर्च, खीरा व संतरा के अधिक दाम वसूलने का मामला सुर्खियों में है। जिला प्रशासन ने शनिवार को थोक व फुटकर रेट तय कर दिए। कृषि उत्पादन मंडी समिति की ओर से सूची भी जारी कर दी गई है।
ये हैं सब्जियों के समेत अन्य सामानों के दाम
आलू का थोक बाजार भाव 16-18 रुपए प्रति किलो व फुटकर 18-20 घोषित किया गया है। प्याज 26-28 रुपए थोक व 28-30 रुपए फुटकर, अदरक का थोक दाम 60-65 और फुटकर 70-80 रुपए प्रति किलो से अधिक नहीं लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः वर्क फ्रॉम होम से होने लगे हेल्थ प्रॉब्लम तो अपनाएं ये सारे TIPS..
थोक टमाटर रेट 25-28 रुपए व 30-32 रुपए फुटकर, मिर्च 50-60 रुपए थोक व 60-70 रुपए फुटकर, गोभी छह से आठ रुपए एक पीस थोक व आठ से 12 रुपए फुटकर, बैगन 6-18 रुपए प्रति किलो थोक व 20-25 रुपए फुटकर मिलेगा।
इनका भी तय हुआ बिक्री रेट (प्रति किलो)
सब्जी थोक रेट फुटकर
लौकी 12-14 15-20
भिंडी 50-60 60-65
कद्दू 14-18 20-22
शिमला मिर्च 35-40 40-45
पालक 09-11 12-15
खीरा 09-11 15-20
नीबू 50-55 60-70
ये भी पढ़ेंःलॉकडाउन में उमड़ी इतनी भीड़: नहीं दिखा कोरोना का डर, सिर्फ घर वापसी की फ़िक्र
कृषि मंडी सचिव बोले
जिले के कृषि मंडी सचिव दिलीप वर्मा ने बताया कि रेट तय करने का काम प्रशासन का है। सब्जियों के रेट व्यवस्था बनाने के लिए तय किए गए हैं, जिससे कालाबाजारी न हो। रोज एक-दो रुपए का मंडी में बिक्री का अंतर आता है। आपातकाल चल रहा है, इसमें पैसे कमाने की बजाय लोगों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।