Aligarh News: पलक झपकते ही उड़ा देते थे वाहन, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे, पांच बाइक बरामद

Aligarh News: नगर पुलिस अधीक्षक ने वाहन चोरी की घटनाओं का सनसनीखेज खुलासा किया। बताया कि गिरफ्तार किए गए शातिर वाहन चोरों के खिलाफ थाना सासनी गेट और कोतवाली खैर सहित जिले के कई अन्य थानों में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज थे।

Update: 2023-07-14 16:41 GMT

Aligarh News: सासनी गेट थाना पुलिस टीम ने एक वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसमें आठ वाहन चोरों को चोरी के वाहन समेत रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर गिरोह के सदस्यों से पांच मोटरसाइकिल, दो स्कूटी समेत चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई एक बाइक भी बरामद की गई है।

आरोपितों पर दर्ज थे वाहन चोरी के कई मामले

नगर पुलिस अधीक्षक ने वाहन चोरी की घटनाओं का सनसनीखेज खुलासा किया। बताया कि गिरफ्तार किए गए शातिर वाहन चोरों के खिलाफ थाना सासनी गेट और कोतवाली खैर सहित जिले के कई अन्य थानों में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज थे। उनके मुताबिक पुलिस पूछताछ में वाहन चोरों ने वाहन चोरी की घटनाओं का जुर्म कबूल करते हुए वाहनों की बरामदगी कराई। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर गिरोह के सदस्यों के नाम अमित, आकाश, ललित, लवकुश, चंद्रशेखर निवासी थाना खैर सहित किशन, प्रदीप निवासी थाना बरला और हेमंत निवासी थाना सासनी गेट बताए गए हैं।

Tags:    

Similar News