वेंडर जोन पालिसी:होली के बाद होगी लागू ,चलाया जाएगा अतिक्रमण हटाओं अभियान
होली के बाद शहर में वेंडर जोन पालिसी लागू कर दी जाएगी।शासन से इसको अनुमति मिल चुकी है। इसके गजट की कांपी शासन ने नोएडा प्राधिकरण को उपलब्ध करा दी है। प्राधिकरण ने सेक्टरों में वेंडर जोन की संख्या को चिन्हित कर लिया है। इसके तहत कुल शहर
नोएडा: होली के बाद शहर में वेंडर जोन पालिसी लागू कर दी जाएगी।शासन से इसको अनुमति मिल चुकी है। इसके गजट की कांपी शासन ने नोएडा प्राधिकरण को उपलब्ध करा दी है।प्राधिकरण ने सेक्टरों में वेंडर जोन की संख्या को चिन्हित कर लिया है। इसके तहत कुल शहर में कुल 107 वेंडर जोन होंगे।जिनमे 1323 वेंडर अपनी दुकाने लगा सकेंगे। इसके बाद शहर में आतिक्रमण हटाओं अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।
शहर में जाम की वजह सड़क किनारे रेहड़ी पटरी वाले है। प्राधिकरण एक बार इनको हटाता है।लेकिन दोबारा सडकों पर अतिक्रमण हो जाता है। इसके निस्तारण के लिए प्राधिकरण वेंडर जोन पालिसी बनाई थी।जिसे अनुमोदन के लिए शासन को भेजा गया था। दो फरवरी को शासन ने इस पालिसी को मंजूरी दे दी। साथ ही पालिसी से संबंधित नियमावली व गजट की कांपी प्राधिकरण को उपलब्ध करा दी है। प्राधिकरण शहर के सेक्टरों में 160 स्थान चिन्हित किए है।जिन्हें वेंडर जोन घोशित किया गया है।यहां कौन-कौन से दुकाने लगाई जाएगी। इसके लिए वर्क सर्किल अधिकारी यहां उपयोग में आने वाले रेहड़ी पटरी वालों का आकलन कर रही है।ज्यादा उपयोग होने वाले सामान की रेहड़ी ही वेंडर जोन में लगाई जाएगी।इसके अलावा कहीं भी किसी भी सेक्टर में किसी भी सड़क पर रेहड़ी पटरी नहीं लग सकेगी। इसके बाद यदि अतिक्रमण कर्ता पालिसी का उल्लघंन करते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
पालिसी लागू होने के साथ चलेगा अभियान
पालिसी लागू होने के साथ प्राधिकरण अतिक्रमण को लेकर व्यापक अभियान चलाएगा।इसके तहत वेंडर जोन के अलावा कहीं भी रेहड़ी पटरी को लगने नहीं दिया जाएगा।इनको हटाने के साथ अतिक्रमण कर्ता में जुर्माना व प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्यवाही की जाएगी।
इन सेक्टरों में बनाए जाएंगे वेंडर जोन
वर्क सर्किल वेंडर जोन की संख्या प्रस्तावित वेंडरों की संख्या सेक्टर
वर्क सर्किल-1 2 100 सेक्टर-11,8
वर्क सर्किल-2 10 128 सेक्टर-18,16ए,38ए
वर्क सर्किल-3 8 63 सेक्टर-50,41,51,37,
गोल्फ कोर्स, निठारी रोड
वर्क सर्किल-4 37 225 सेक्टर-62,63,64,65
वर्क सर्किल-5 22 310 सेक्टर-22,23,24,33,33ए34,35,52,53,54,57,61,66,67,68,70,71,121,123
वर्क सर्किल-6 1 150 सेक्टर-73
वर्क सर्किल-7 8 28 सेक्टर-88,83, फेज-2
हॉजरी कांप्लेक्स
वर्क सर्किल-8 1 100 सेक्टर-110
वर्क सर्किल-9 3 5 सेक्टर-125,127,135
वर्क सर्किल-10 15 214 क्टर-149ए, 150,152 ,153