Vice President Greater Noida Visit: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी आज आएंगे ग्रेटर नोएडा, दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
Vice President Greater Noida Visit: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
Vice President Greater Noida Visit. देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ इस सप्ताह एकबार फिर उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। धनखड़ आज यानी रविवार 24 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा आएंगे, जहां वो गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। दो – दो वीवीआईपी के शहर में मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किए गए हैं।
उपराष्ट्रपति धनखड़ का हेलीकॉप्टर सुबह 11.50 बजे विश्वविद्यालय परिसर में बने हैलीपेड पर लैंड करेगा, जहां उनके स्वागत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। यहां से दोनों साथ कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। उपराष्ट्रपति व मुख्यमंत्री आठ छात्रों को चांसलर मेडल और आठ छात्रों को पीएचडी की उपाधि देंगे। समारोह में मौजूद छात्रों को दोनों संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के 7914 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी।
अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम योगी
समारोह के समापन के बाद दोपहर 2.30 बजे उपराष्ट्रपति की विदाई विश्वविद्यालय परिसर में बने हैलीपेड से होगी। इसके बाद 2.35 मिनट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां से वे राजधानी लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों के संग विभिन्न योजनाओं की प्रगति जानने को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा जेवर में बन रहे एयरपोर्ट की प्रगति पर भी चर्चा करेंगे।
शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री की उपस्थिति के मद्देनजर विश्वविद्यालय परिसर के साथ ही आस-पास सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। कार्यक्रम में दो हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा एसपी रैंक के पांच और एसीपी रैंक के 14 पुलिस अधिकारी भी तैनात रहेंगे।
बता दें कि बीते रविवार को भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। धनखड़ राजधानी लखनऊ अटल स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करने पहुंचे थे।