उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज जाएंगे कुंभ, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
दिव्य कुंभ भव्य कुंभ की दिव्यता को देखने के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार को प्रयागराज आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
आशीष पांडे
प्रयागराज: दिव्य कुंभ भव्य कुंभ की दिव्यता को देखने के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार को प्रयागराज आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम इस प्रकार है।
यह भी पढ़ें.....पुलवामा हमला: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा वापस होगी- सूत्र
उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू 16 फरवरी को पूर्वान्ह 09.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट आयेंगे, जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद उप राष्ट्रपति सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री के साथ पूर्वान्ह 10.00 बजे संगम तट पर पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें.....डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में लगाई इमरजेंसी, बताई ये वजह
पूर्वान्ह 10.30 बजे तक संगम तट पर गंगा आरती एवं पूजन करेंगे। उसके बाद वे पूर्वान्ह 11.25 बजे तक अक्षयवट, सरस्वती कूप एवं हनुमान जी के मन्दिर में दर्शन करेंगे। फिर उप राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री के साथ पूर्वान्ह 11.30 से अपरान्ह 12.15 बजे तक सेक्टर-4 स्थित अक्षयवट सांस्कतिक पण्डाल, महावीर मार्ग में युवा कुम्भ सम्मेलन के कार्यक्रम में पहुंचेंगे। जहां वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें.....ऐसे चलता है संयुक्त परिवार, आसान नहीं है इसमें एकजुटता बनाए रखना
उप राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री के साथ अपरान्ह 03.20 से अपरान्ह 04.30 बजे तक सेक्टर-18 में परमार्थ निकेतन आश्रम, अरैल में आयोजित कार्यक्रम कीवा कुम्भ मेला तथा अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में उपस्थित रहेंगे। वहां उप राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में उक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सायं 05.00 बजे बमरौली एयरपोर्ट से उप राष्ट्रपति को विदा करेंगे तथा स्वयं सायं 05.10 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।