कादीपुर CHC बनी क़त्लगाह: जानवर की हो रही कुर्बानी का वीडियो वायरल,

Update:2018-08-29 13:48 IST

सुल्तानपुर: सोशल मीडिया पर बुधवार से एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कादीपुर सीएचसी का है। जहां योगी सरकार को चुनौती देते हुए खुलेआम सीएचसी कैम्पस में जानवर की कुर्बानी की जा रही है।

बकरीद के तीसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में की गई कुर्बानी

चौकाने वाली इस खबर की newstrack.com ने जब पड़ताल किया तो पता चला कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

कादीपुर में अब्दुल रशीद नाम का कर्मचारी कार्यरत है। उसके द्वारा बकरीद के तीसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में कुर्बानी की गई।

आपको बता दें कि सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी को लेकर योगी सरकार की गाइड लाइन जारी हुई थी कि सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी नही दी जाएगी। बावजूद इसके सरकार की गाइड लाइन को धता बताते हुए कुर्बानी कराई गई। जब

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नित्यानन्द चौधरी से वीडियो को लेकर बात किया गया तो चिकित्सा अधीक्षक ने अपने कर्मचारी का बचाव करते हुए कहां की मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मीडिया के माध्यम से मामला मेरे संज्ञान में आया है और हम मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। फ़िलहाल सीएमओ डा. सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि पत्र मिला है, अधिकारियों तक मामले को अवगत कराकर मामले में कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News