राशन कार्ड की परेशानियों पर भड़के ग्रामीण, पूर्ति कार्यालय के स्टाफ को बनाया बंधक

सैकड़ों की तदाद में मौजूद ग्रामीणों ने पूरे स्टाफ को कमरे में बंद करके बाहर से ताला लगा दिया और बंधक बना लिया। ग्रामीण अपनी समस्याओं के जल्द निपटारे की मांग कर रहे थे। कांग्रेसियों ने जिला पूर्ति कार्यालय में लगे बैनर को भी आग के हवाले कर दिया।

Update:2016-11-25 20:27 IST

फतेहपुर: राशन कार्ड की परेशानियों को लेकर ग्रामीणों ने जिला पूर्ति कार्यालय के पूरे स्टाफ को ही बंधक बना लिया। ग्रामीण काफी समय से राशन कार्ड में गडबड़ियों और नए कार्ड बनाने के लिए बार-बार चक्कर लगा कर परेशान थे। आखिर, जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो कांग्रेस की अगुवाई में ग्रामीणों ने जिला पूर्ति कार्यालय को घेर लिया।

स्टाफ को बनाया बंधक

-ग्रामीणों ने जिला पूर्ति कार्यालय के पूरे स्टाफ को देर तक बंधक बनाए रखा।

-सैकड़ों की तदाद में मौजूद ग्रामीणों ने पूरे स्टाफ को कमरे में बंद करके बाहर से ताला लगा दिया।

-ग्रामीण अपनी समस्याओं के जल्द निपटारे की मांग कर रहे थे।

-कांग्रेसियों ने जिला पूर्ति कार्यालय में लगे बैनर को भी आग के हवाले कर दिया।

प्रशासन में हड़कंप

-बंधक बनाए जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई।

-इसके बाद एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया और हालात पर काबू पाया।

-आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए, लेकिन अपनी मांगें जल्द पूरा करने की मांग करते रहे।

ग्रामीणों के आरोप

-ग्रामीणों की मानें तो उनमें बहुत से लोगों के ऐसे राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं, जिन पर पिछले काफी वक्त से राशन मिलता आ रहा था।

-आरोप है कि जब वे अपनी समस्या लेकर पूर्ति कार्यालय आते हैं, तो उन्हें टाल दिया जाता है।

-कई महिलाओं ने राशन न मिलने से दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करने का आरोप लगाया।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

 

 

Tags:    

Similar News