Mirzapur में छात्र को उल्टा लटकाया पहली मंजिल से, वह बिलखता रहा, लेकिन निर्दयी प्रिंसिपल को फर्क नहीं पड़ा

Mirzapur News: विद्यालय के संचालक को इतना गुस्सा आया कि कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र को पहली मंजिल से उल्टा लटका दिया।

Report :  Brijendra Dubey
Published By :  Deepak Kumar
Update: 2021-10-28 16:39 GMT

Mirzapur News: अहरौरा के बूढ़ादेई मोहल्ले के अजीत सिंह यादव का पुत्र सोनू यादव अहरौरा के सद्भावना पब्लिक स्कूल में कक्षा 2 का छात्र है। इस विद्यालय के कुछ बच्चे बृहस्पतिवार की दोपहर फुलकी खाने विद्यालय के बाहर गए थे। आरोप है कि वहां सोनू यादव ने बच्चों से धक्का - मुक्की की। इस पर कुछ बच्चों ने इसकी शिकायत स्कूल संचालक मनोज विश्वकर्मा से की।

इस पर विद्यालय के संचालक को इतना गुस्सा आया कि कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र को पहली मंजिल से उल्टा लटका दिया। वह बिलखता रहा। इस दृश्य को देख रहे दूसरे बच्चों में दहशत फैल गई। छात्र को उल्टा लटकाते फोटो वायरल हो रही है। मामला अहरौरा के सद्भावना शिक्षण संस्थान का है।

शरारत करने की सजा के तौर पर स्कूल संचालक ने एक बच्चे को बारजे से नीचे उल्टा लटका दिया। इतने में बच्चे की हालत खराब हो गई। बाद में बच्चे के पिता ने विद्यालय के संचालक से आपत्ति दर्ज कराई। स्कूल संचालक की इस हरकत से पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। कार्रवाई की मांग की गई है।

संचालक ने बच्चे को समझाया लेकिन बच्चा उसकी बात नहीं समझ सका। इस पर आरोप है कि क्रोधित होकर स्कूल संचालक मनोज विश्वकर्मा ने बच्चे को विद्यालय भवन के बारजे से उसका एक पैर पकड़कर नीचे उल्टा लटका दिया। यह देखकर सभी सन्न रह गए। घटना की जानकारी होने पर बच्चे के पिता अजीत सिंह यादव ने संचालक से मिलकर शिकायत की।

फिलहाल इस घटना से पूरे क्षेत्र में तहलका मच गया है। इस घटना के बाद विद्यालय के बच्चे भी डर गए हैं। सोनू के पिता का कहना है कि वह तो विद्यालय में था नहीं। जानकारी मिलने पर उसने विद्यालय के संचालक से शिकायत की है। इस संबंध में बीएसए गौतम प्रसाद ने कहा कि वह मौके पर जा रहे हैं। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News