Mirzapur News : छावनी में तब्दील रहा मिर्जापुर रेलवे स्टेशन, यात्रियों को बाहर जाने को कहा जा रहा
Mirzapur News : स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर शुक्रवार को पुलिस छावनी में तब्दील रहा। आरपीएफ , जीआरपी के साथ ही कटरा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से गहन चक्रमण कर छानबीन किया।;
Mirzapur News : मिर्जापुर रेलवे स्टेशन (Mirzapur railway station) बिहार (Bihar) में छात्रों के बवाल के बाद भारत बंद (bharat bandh call) के आहवान को देखते हुए पुलिस छावनी (Chhawani) में तब्दील रहा। बंद का आह्वान युवा यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया ।
इस दौरान पुलिस ने चक्रमण कर युवा यात्रियों से उनके प्लेटफार्म पर आने और गंतव्य के बारे में जाने को लेकर गहन छानबीन की गई।
प्लेटफार्म पर बैठे युवा यात्रियों को बाहर कर दिया गया। कई घण्टे बाद आने वाली ट्रेनों के यात्रियों से कहा गया कि जब ट्रेन का समय हो तब आना। लिहाजा भारी पुलिस बल के सामने लोगों ने स्थान बदलने में ही अपनी भलाई समझते हुए बैठे हुए स्थान से हट गए ।
छावनी में तब्दील रहा स्थानीय रेलवे स्टेशन
स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर शुक्रवार को पुलिस छावनी में तब्दील रहा। आरपीएफ , जीआरपी के साथ ही कटरा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से गहन चक्रमण कर छानबीन किया। तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था भारत बंद को देखते हुए किया गया था। स्टेशन के चप्पे चप्पे पर पुलिस निगहबानी कर रही थी। प्लेटफार्म पर आने वाले युवा यात्रियों से पुलिस ने पूछताछ किया।
संदिग्ध न मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली
इस बीच कोई भी संदिग्ध न मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। क्षेत्राधिकारी सदर, कोतवाली कटरा प्रभारी निरीक्षक ,जीआरपी थाना प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ ने दल बल के साथ सतर्क रहते हुए सम्पूर्ण प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया व आउटर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यात्री ट्रेनों को निगरानी में रवाना किया गया।
निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।
Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022