Mirzapur News : दीवारों पर उकेरी जा रही गंगा स्वच्छता और जलीय जीवों के चित्र, लोगों को कर रहे जागरूक
Mirzapur News : लोगों को जागरूक करने के लिए दीवारों पर चित्र बनाए जा रहा है। एक चित्र कई हजार लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत होगा ।;
Mirzapur News : राष्ट्रीय नदी घोषित गंगा की निर्मल और अविरल धारा को बनाएं रखने के लिए अब दीवारों का सहारा लिया जा रहा हैं । नगर के विभिन्न गंगा घाटों और सड़क मार्ग दीवारों पर गंगा स्वच्छता और जलीय जीवों को बचाने की गुहार लगाई जा रही है और इसके लिए दीवार पर चित्र उकेरे गए हैं । तमाम अभियान के बाद इस कड़ी में दीवारों पर बने चित्र जागरूक समाज का लबादा ओढ़ने वालों को झंकझोर रहें है । देेखिए हमारी ये रिपोर्ट...
जीवों के अस्तित्व को बचाए रखने की गुहार लगा रहे
गंगा नदी के जल को निर्मल और स्वच्छ बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार के तमाम योजनाओं के बावजूद भी लापरवाही बरतने वालों को अब दीवार संदेश दे रहे हैं ।
दीवारों पर उकेरी गए चिन्ह स्वच्छता पर्यावरण के साथ ही तमाम जीवों के अस्तित्व को बचाए रखने की गुहार लगा रहे हैं । यह तब हो रहा है जब देश में साक्षरता का दर निरंतर बढ़ा है, लेकिन इन सबके बावजूद पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले आज भी अपनी करने में लगे हैं।
गंगा घाट उपरोक्त मार्गों की दीवारों पर बने चित्र
लोगों को जगाने के लिए दीवारों पर चित्र बनाए जा रहा है । एक चित्र कई हजार लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत होगा । इन जीवंत चित्र को बनाने के लिए लखनऊ से कारीगर मेहनत कर रहे हैं । जिसका नतीजा गंगा घाट उपरोक्त मार्गों की दीवारों पर बने चित्र हैं । बिना कहे यह चित्र बार-बार समाज के लोगों को जगा रहे हैं । किसी चीज को एक बार कहने से कुछ नहीं होता इसके लिए बार-बार जगाना पड़ता है और यह काम दीवारों पर उकेरे गए चित्र बखूबी कर रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022