UP Election 2022 BJP MP Manoj Tiwari Statement: मीरजापुर में भाजपा सांसद ने ली सपा मुखिया की चुटकी, कहा- अखिलेश भैया टोटी वापस कर दो

UP Election 2022 BJP MP Manoj Tiwari Statement: भाजपा सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) की नए अंदाज में चुटकी ली । कहा कि 'आज अखिलेश जी ने मेरे नमस्ते का जवाब नहीं दिया ।;

Report :  Brijendra Dubey
twitter icon
Published By :  Shashi kant gautam
facebook icon
Update:2022-02-27 19:27 IST
UP Election 2022: BJP MP Manoj Tiwari took the pinch of SP chief in Mirzapur, said- Akhilesh brother, return the pot

भाजपा सांसद मनोज तिवारी, सपा मुखिया अखिलेश यादव: Photo - Social 

  • whatsapp icon

UP Election 2022 BJP MP Manoj Tiwari statement: मीरजापुर जिले के विधान सभा क्षेत्र चुनार (Assembly Constituency Chunar) के जमालपुर में पहुंचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) की नए अंदाज में चुटकी ली । कहा कि 'आज अखिलेश जी ने मेरे नमस्ते का जवाब नहीं दिया । मैंने तो एक सभा में बस इतने ही कहा था कि मोदी जी, योगी जी, घर-घर नल से जल पहुंचाना चाहते हैं । अखिलेश भैया टोटी वापस कर दो । बस इतने पर ही गरमा गए हैं । मेरे नमस्ते का जवाब ही नहीं दिया ।"

जमालपुर स्थित देवकली इंटर कॉलेज (Devkali Inter College) में भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह (BJP candidate Anurag Singh) के जनसभा पहुंचे मनोज तिवारी का भव्य स्वागत किया गया । भोजपुरी गायक सांसद मनोज तिवारी ने माता विंध्यवासिनी का भजन सुनाकर लोगों से बात की । उन्होंने अनुराग सिंह पटेल के लिए वोट मांगा । बताया कि आज सवेरे हमसे अखिलेश जी मिले थे ।

आज अखिलेश जी ने मेरे नमस्ते का जवाब नहीं दिया- मनोज तिवारी

उन्होंने कहा कि "जब हम गोरखपुर से चलत रहली तब उ उतरत रहलन तो मैंने उनको नमस्ते किया । आज पहिला बार मेरे नमस्ते का जवाब नहीं दिए, टेंशन में है । आदमी जब टेंशन में होला तो ओकरा, हम तो बहुत प्यार से नमस्ते किया । क्योंकि मैं बीजेपी का संस्कार वाला हूं । हमारी वैचारिक लड़ाई अलग होगी । लेकिन हम नमस्ते करेंगे । लेकिन आज अखिलेश ने हमको देख ऐसा दौड़कर जहाज में बैठे जैसे लागे मनोजवा काटे आवता ।

अखिलेश भैया टोटी वापस कर दो- मनोज तिवारी

लेकिन मैंने कल उनसे एक सभा में बोला था देखो, अखिलेश भैया टोटी वापस कर दो । हमारे प्रधानमंत्री, हमारे योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), हमारे अनुराग भाई हम लोग नल से घर-घर जल देना चाहते हैं । टोटी वापस कर दो और नहीं वापस करब त मोदी, योगी, अनुराग पटेल, मनोज तिवारी और दिलीप पटेल मिलके हम तो घर घर नल से जल पहुंचा कर रहेंगे ।

लेकिन आप टोटी वापस कर दो अब इतने पूछले बाटी तो हम पर गरमाइल बाटन । हेलिकाप्टर से चुनावी जन सभा के बाद मनोज ने माता विंध्यवासिनी के दर्शन किए बिना जिले से जानें को इंकार कर दिया । उन्होंने हेलिकाप्टर को खाली ही वापस भेज दिया ।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News