Sonbhadra Crime News: रिटायर्ड परियोजना कर्मी से 50 हजार रुपए की लूट, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
रोडवेज बस स्टेशन रोड पर एसबीआई की शाखा के सामने रिटायर्ड परियोजना कर्मी से 50 हजार रुपए की नकदी लूट ली गई।;
रिटायर्ड कर्मी से लूट, सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे
Sonbhadra Crime News: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टेशन रोड पर एसबीआई की शाखा के सामने बुधवार को दोपहर बाद रिटायर्ड परियोजना कर्मी से 50 हजार रुपए की नकदी लूट ली गई। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ ही पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित से घटना की जानकारी लेने और आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगालने के बाद राबर्ट्सगंज पुलिस को मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सिरपालपुर गांव निवासी कमला प्रसाद 70 वर्ष हरियाणवी स्थित एक निजी कंपनी से रिटायर कर्मचारी हैं। दोपहर 1:30 बजे के करीब रोडवेज मोड़ के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पहुंचे। यहां उन्होंने 50 हजार की नकदी निकाली। इसके बाद उसे झोले में रखकर पोस्ट ऑफिस में जमा करने के लिए पैदल ही चल दिए। जैसे ही एसबीआई की नगर शाखा के सामने पहुंचे, बाइक सवार दो युवक आए और रुपए से भरा बैग लूटकर भाग गए।
पूरी घटना पास स्थित एक व्यवसायिक दफ्तर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय के अलावा पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी पाते ही पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित से पूरी घटना की जानकारी ली। आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछा। सीसीटीवी में कैद घटना की तस्वीर देखी। इसके बाद राबर्ट्सगंज पुलिस को मामला दर्ज कर जल्द से जल्द लुटेरों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए हैं। सीसी टीवी और पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। हाल के दिनों में हो रही आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी के सवाल पर कहा कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अपराध पर भी प्रभावी अंकुश लगे इसके लिए मातहतों को कड़े निर्देश दे दिए गए हैं।