Sonbhadra News: दवा कारोबारी के घर में चोरी, नकदी और जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ
Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र के परियोजना कॉलोनी स्थित एक दवा कारोबारी के आवास का ताला तोड़कर कर चोरों ने 20 लाख रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर लिए है। पुलिस चोरों की तालाश में जुट गई है।
Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र (Obra police station area) के परियोजना कॉलोनी स्थित एक दवा कारोबारी के आवास का ताला चटका कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना तब घटी जब घरवाले शनिवार की रात परिवार के साथ एक विवाह समारोह में भाग लेने गए हुए थे। आधी रात के वक्त घर लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर लगभग 20 लाख रुपए के जेवरात-नकदी गायब देख सन्न रह गए। रविवार को मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके का मुआयना करने के साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जिले में लगातार एक के बाद एक बड़ी चोरियों से लोग दहशत में हैं।
जेवर और नकदी गायब
वहीं, हाल के दिनों में जिला मुख्यालय, पन्नूगंज, घोरावल के बाद अब ओबरा से चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। मूलतः कानपुर के रहने वाले विनीत कुमार त्रिपाठी ओबरा के सेक्टर तीन स्थित परियोजना कॉलोनी के एक आवास में निवास करते हैं। फार्मेसी के नाम से नगर में ही उनकी दवा की दुकान है। बताते हैं कि शनिवार की रात वह नगर में ही एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित गए हुए थे। रात 11:30 बजे के बाद अपने आवास पर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी का लॉक टूटा पड़ा था और उसमें रखा जेवर तथा नकदी गायब था।
चोरों की तालाश जारी
पीड़ित के मुताबिक 95 हजार नकदी के अलावा कुल नौ तोले वजन वाली तीन सोने की चेन, कुल साढ़े पांच तोला वजन वाले दो सोने के हार, सोने की आठ अंगूठी, छह सोने के टॉप, कुल 8 तोला वजन के चार सोने के कंगन, चार चांदी का पायल, दो चांदी का कटोरा-चम्मच चोरी चला गया है। पुलिस को मामले की तारीफ भी दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है।
इन जगहों पर हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं
बताते चलें कि जिला मुख्यालय पर सर्राफा कारोबारी, इमरती कॉलोनी में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर, घोरावल क्षेत्र में पूर्व प्रधान और पन्नूगंज थाना क्षेत्र में दुस्साहसिक तरीके से चोरी की घटनाएं अंजाम दी जा चुकी हैं। डाला क्षेत्र में भी कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले दो माह से लगातार एक के बाद एक बड़ी चोरियां जा रही हैं लेकिन अभी तक चोरी करने वाले पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। इसके चलते घर को कुछ देर के लिए भी खाली छोड़कर जाने से लोगों को डर लगने लगा है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।