Sonbhadra News: गालीबाज सांसद के खिलाफ भड़क रहा गुस्सा, सांसद कार्यालय का घेराव, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
Sonbhadra News :राबर्ट्सगंज सांसद पकौड़ी लाल के खिलाफ लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली जा रही है।;
गालीबाज सांसद के खिलाफ भड़क रहा गुस्सा
Sonbhadra News : मिर्जापुर जिले के एक कार्यक्रम में सवर्ण समाज को गाली देने की कथित वीडियो वायरल होने के बाद निशाने पर आए राबर्ट्सगंज सांसद पकौड़ी लाल (Robertsganj MP Pakori Lal Kol) के खिलाफ लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया (social media) पर जमकर भड़ास निकाली जा रही है। सांसद और उनके प्रतिनिधि को फोन करके भी लोग तीखी नाराजगी जता रहे हैं। इस मसले पर चुप्पी साधने के लिए भाजपा के विधायक और जिलाध्यक्ष को भी आड़े हाथों लिया जा रहा है। ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के कई लोग दोपहर में सांसद के राबर्ट्सगंज स्थित कार्यालय विरोध दर्ज कराने पहुंचे तो वहां ताला लटकता मिला। उधर, कई लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की।
गत सोमवार की शाम सांसद पकौड़ी लाल कोल मिर्जापुर जिले में कार्यक्रम में भाग लेने गए हुए थे। वहां के वायरल वीडियो में उन्हें ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के लोगों को गाली देते हुए देखा जा रहा है। वोट न देने वालों को धमकाकर वोट लेने की भी बात कही जा रही है। इस वीडियो को लेकर अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी आपत्ति जता चुकी हैं और पार्टी के तरफ से इसकी निंदा कर चुकी हैं। उनके निर्देश पर पकौड़ी लाल कोल सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन माफीनामा में वीडियो में कहे गए शब्दों को तोड़ मरोड़ कर दिखाये जाने की बात कही जा रही है।
लोग इसे सांसद द्वारा अभी भी अपनी गलती न मानना, मान रहे हैं। उनका कहना है कि एक तरफ तो वह पार्टी के निर्देश पर जाने अनजाने हुई गलती की क्षमा याचना कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वीडियो को तोड़ मरोड़ कर प्रसारित करना कह रहे हैं। नाराजगी जता रहे लोगों का कहना है कि इससे यह साबित है कि वह अभी भी अपनी बात पर कायम है। उधर घटना से नाराज कई लोगों ने सांसद के कार्यालय पर पहुंचकर नाराजगी दिखाई।
हालांकि इस प्रकरण के तूल पकड़ने के बाद से ही कार्यालय गेट पर ताला लटका होने से वहां किसी से मुलाकात नहीं हो पाई। दूसरी तरफ कई लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां प्रदर्शन कर शर्म करो.., सांसद मुर्दाबाद, कार्रवाई करो..के जमकर नारे लगाए। जिला प्रशासन को पत्रक सौंप सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ब्राह्मण नेताओं की चुप्पी पर भी नाराजगी जताई जा रही है।
कथित वीडियो में सांसद पकौड़ी लाल कोल को ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज को गाली देता देखे जाने के बावजूद सत्ता पक्ष के विधायक और जिलाध्यक्ष की तरफ से इस मसले पर अभी तक कोई भी टिप्पणी सामने न आने से लोग नाराज हैं। सोशल मीडिया के साथ ही अन्य माध्यमों से इसको लेकर लगातार नाराजगी जताए जाने का क्रम शुरू कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि जब चुनाव का वक्त आता है, तब समाज की दुहाई दी जाती है। ...लेकिन अब जब, उसी समाज को भाजपा के सहयोगी दल का सांसद गाली दे रहा है तो चुप्पी साध ली जा रही है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021