UP Election 2022: अद के प्रत्याशी ने सपा उम्मीदवार पर इस मामले को लेकर साधा निशाना, गठबंधन पर उठ रहे सवाल

UP election 2022: अपना दल के उम्मीदवार सुरजीत सिंह पटेल की तरफ से सपा प्रत्याशी रमेशचंद्र दूबे पर सरकारी जमीन कब्जाने के कथित मामले को लेकर निशाना साधा गया है। इससे जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर सवाल भी उठाए हैं।

Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-03-01 16:47 IST
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Sonbhadra News: पूरे प्रदेश में जहां सपा (SP) और अपना दल कमेरावादी गठबंधन एक साथ होकर विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) लड़ रहा है। वहीं घोरावल यूपी की ऐसी इकलौती सीट है, जहां दोनों पार्टियों में तालमेल होने की बजाय, उम्मीदवारों की घोषणा के समय से ही बनी तकरार की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है। अब अपना दल के उम्मीदवार सुरजीत सिंह पटेल (Apna Dal candidate Surjit Singh Patel) की तरफ से सपा प्रत्याशी रमेशचंद्र दूबे (SP candidate Ramesh Chandra Dubey) पर सरकारी जमीन कब्जाने के कथित मामले को लेकर निशाना साधा गया है। इससे जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर सवाल भी उठाए हैं। हालांकि सपा की तरफ से इसको लेकर कोई जवाब नहीं आया है लेकिन अंदरखाने बनती तनाव की स्थिति सियासी समीकरणों को प्रभावित करती नजर आने लगी है।

बताते चलें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में सपा के साथ अद के का गठबंधन है। इसी गठबंधन का हवाला देते हुए अद के ने छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हुए हैं। उसमें एक सीट जिले की घोरावल है, लेकिन इस सीट पर उम्मीदवार को लेकर सपा की तरफ से आखिरी समय तक बनाए गए सस्पेंस और सपा उम्मीदवार की तरफ से किए गए नामांकन ने अद के के लोगों को नाराज कर दिया है। नामांकन के समय ही जहां जिला नेतृत्व ने घोरावल में मजबूती से चुनाव लड़ने की बात कही थी।

सपा और अद के के गठबंधन पर उठ रहे सवाल

वहीं अब अद के प्रत्याशी सुरजीत सिंह पटेल (Apna Dal candidate Surjit Singh Patel) की तरफ से सपा उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक रमेशचंद्र दूबे (SP candidate Ramesh Chandra Dubey) पर निशाना साधा जाने लगा है। सोमवार को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर रमेशचंद्र दूबे (SP candidate Ramesh Chandra Dubey) से जुड़ी कथित सरकारी जमीन पर कब्जा करने की पूर्व में प्रकाशित खबर की कटिंग डाली जो काफी वायरल हुई तो लोग चौंक उठे। वहीं, गठबंधन को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने शुरू हो गए। लोगों ने सोशल मीडिया पर ही इसको लेकर सवाल पूछे तो जवाब निशाना साधने वाले रहे।

घोरावल सीट पर सपा और अपना दल कमेरावादी उम्मीदवार के बीच हो रही लड़ाई

उधर, इस बारे में अद के उम्मीदवार सुरजीत सिंह पटेल (Apna Dal candidate Surjit Singh Patel) से उनके सेलफोन पर वार्ता का प्रयास किया गया तो वह उपलब्ध नहीं हो पाए। वहीं जिलाध्यक्ष सीडी सिंह पटेल (District President CD Singh Patel) का कहना था कि राबटर्सगंज, दुद्धी और ओबरा विधानसभा में कमेरावादी सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, लेकिन घोरावल सीट (Ghorawal seat) पर सपा और अपना दल कमेरावादी उम्मीदवार के बीच सीधी लड़ाई हो रही है। यह लड़ाई मतदान तक चलेगी या सुलझ जाएगी के सवाल पर कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व को पूरी स्थिति से अवगत करा दिया गया है। इसको लेकर वहां से अभी कोई निर्देश नहीं आया है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News