जौनपुर: विधानसभा सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए निकली गयी जागरूकता रैली

विधानसभा चुनाव 2022 में मतदाताओं को मतदान करने के लिए जौनपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई इस मौके पर 'भारत देश महान है, करते सब मतदान है अन्तर्मन से देना वोट, बदले में नहीं लेना नोट' का नारा दिया गया।

Published By :  Bishwajeet Kumar
Written By :  Kapil Dev Maurya
Update: 2022-01-29 12:01 GMT

प्रतीकात्मक तस्वीर

जौनपुर। विधानसभा सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हेतु शनिवार को परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आकर्षक रंगोली बनाई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जागरूकता रैली निकाली। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु लोगो को शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने कहा कि मतदान करना सबका अधिकार व क‌र्त्तव्य है। मतदान करना ही भारतीय नागरिक होने का सही प्रमाण भी है। इसलिये मतदान के दिन सभी कार्य को छोड़कर पहले मतदान कर भारतीय नागरिक होने का सही प्रमाण दें। मतदाताओं को कोरोनो संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मतदान करना है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने नेतृत्व में दिन में दस बजे बीआरसी भवन के पास मैदान में परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों का जमावड़ा शुरू हुआ। महिला शिक्षिकाओं ने मैदान मे आकर्षक रंगोली बनाकर शत- प्रतिशत मतदान हेतु सबको जागरूक किया। मैदान में जगह- जगह बैठे शिक्षक- शिक्षिकाओं ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अपना- अपना विचार प्रस्तुत किया। लोगो को जागरूक करने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। दिन में डेढ़ बजे सभी शिक्षक हाथ मे बैनर में बैनर पोस्टर व तख्तियों पर लिखे 

भारत देश महान है, करते सब मतदान है। अंतर्मन से देना वोट, बदले में नहीं लेना नोट। कर्तव्यों से कोई न रूठे, किसी का वोट कभी न छूटे आदि श्लोगनो से मतदाताओं को मतदान के लिए सिकरारा बाजार व चौराहा तक रैकी निकालकर प्रेरित किया। शिक्षिका संयुक्ता सिंह ने स्वागत गीत, सिन्धुजा श्रीवास्तव ने मतदान गीत व शिक्षक वीरेन्द्र सिंह, शिवम सिंह व राकेश सिंह ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में स्वीप कोआर्डिनेटर सैयद मुस्तफा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, एआरपी राजू सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, देशबन्धु यादव, राजीव सिंह लोहिया, शैलेश चतुर्वेदी, डा. विजय बहादुर सिंह, सतीश सिंह, सीमा उपाध्याय आदि  उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News