मुम्बई सेंट्रल से लखनऊ के लिए 6 जून से चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
मुम्बई से राजधानी लखनऊ होकर जाने वाली सभी नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। इसलिए रेलवे प्रशासन मुम्बई सेंट्रल से लखनऊ के बीच सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 से 30 जून के बीच चलाएगा।
लखनऊ: मुम्बई से राजधानी लखनऊ होकर जाने वाली सभी नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। इसलिए रेलवे प्रशासन मुम्बई सेंट्रल से लखनऊ के बीच सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 से 30 जून के बीच चलाएगा।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने शुक्रवार को बताया कि गर्मी की छुट्टियां शुरू होने के चलते यात्रियों को मुम्बई से यूपी आने के लिए आरक्षित श्रेणी का टिकट नहीं मिल रहा है। इसलिए रेलवे प्रशासन मुम्बई सेंट्रल से लखनऊ के बीच सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 06 से 30 जून तक संचालित करेगा।
ये भी पढ़ें...चारबाग स्टेशन के यार्ड में एनडीआरएफ और रेलवे ने संयुक्त रुप से किया मॉक ड्रिल
ट्रेन 09013 मुम्बई सेंट्रल से छह से 30 जून (हर गुरुवार) की सुबह 07.35 बजे चलेगी जो दूसरे दिन सुबह 08.40 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नम्बर 09014 लखनऊ जंक्शन से 07 से 28 जून के बीच हर शुक्रवार को सुबह 08.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, रतलाम, उज्जैन, बीना, झांसी, उरई, कानपुर के रास्ते होते हुए लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।
इसके अलावा 09015 गोरखपुर- बांद्रा वाया लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 01 से 30 जून के बीच चलेगी। वापसी में ट्रेन 09016 गोरखपुर से दो से 30 जून के बीच हर रविवार को सुबह 9.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.20 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन बांद्रा से चलकर बोरीवली, वापी, सूरत कोटा, मथुरा, हाथरस, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ होते हुए गोंडा, बस्ती के रास्ते गोरखपुर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें...सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस, शव न उठाने से दो घंटे बाधित रहा रेलवे ट्रैक