Etawah News: कचहरी में महिला के साथ मारपीट, ससुराल वालों पर लगाया आरोप, DM ने दिया आश्वासन
Etawah News: पीड़ित महिला ने बताया कि मुझे मेरे पति ने 23 नवंबर को घर से बाहर निकाल दिया था, जिसको लेकर मामला फैमिली कोर्ट तक पहुंचा और उसी को लेकर आज फैमिली कोर्ट में तारीख पर आई थी।
Etawah News:जिले की कचहरी परिसर में महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला फैमिली कोर्ट में आई थी तभी उसके साथ उसके ससुराल वालों ने जमकर मारपीट की। मारपीट के बाद मौके पर जिला अधिकारी भी पहुंचे और पीड़ित महिला से मुलाकात की और महिला को आश्वासन भी दिया कि आपकी मदद की जाएगी।
जिले के कचहरी परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक रागिनी नाम की महिला फैमिली कोर्ट में तारीख पर आई थी जिसके बाद महिला के साथ मारपीट हो गई और मारपीट के बाद महिला ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया।
महिला के साथ मारपीट होने के बाद मौके पर भीड़ जमा होने लगी। जिसके बाद मामले को शांत कराया गया। वहीं पीड़ित महिला ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई और अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए।
मामला फैमिली कोर्ट तक पहुंचा
कचहरी परिसर में फैमिली कोर्ट में पहुंची पीड़ित महिला रागिनी ने बताया कि मुझे मेरे पति ने 23 नवंबर को घर से बाहर निकाल दिया और उसके बाद से मुझको घर पर नहीं रख रहे हैं जिसको लेकर मामला फैमिली कोर्ट तक पहुंचा और उसी को लेकर आज फैमिली कोर्ट में तारीख पर आए थे तभी मेरे पति, जीजा और जेठानी के पिता ने घेर कर हमारे साथ मारपीट की। रागिनी ने बताया कि पहले भी जब हम तारीख पर आते थे तो हमारे साथ मारपीट के लिए यह लोग तैयार रहते थे, लेकिन हम इन से बच कर निकल जाते थे लेकिन आज हमें घेर कर हमारे साथ इन लोगों ने मारपीट की। हम चाहते हैं कि जिला प्रशासन हमें इंसाफ दिलाए और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो।
जिला अधिकारी ने दिया मदद करने का आश्वासन
कचहरी परिसर में अचानक से हुए हंगामे के बाद जिला अधिकारी अवनीश राय मौके पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने पूरे मामले को समझा और इसी बीच पीड़ित महिला रागिनी ने जिला अधिकारी को अपने साथ हुई मारपीट के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने रागिनी को आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और आपको इंसाफ जरूर मिलेगा।