मुरादाबाद: महिला ने की चोर की जमकर की पिटाई, ये है मामला

चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक काफ़ी देर तक गिड़गिड़ाता रहा कि वह अपनी बेल्ट बांध रहा था चोरी नहीं कर रहा था। चश्मदीद अंशुल ने बताया कि पूर्व में भी इसी ऑटो से बैटरी चोरी हो चुकी है और आज भी यह पकड़ा गया युवक बैटरी चोरी कर ले जा रहा था जिसे उसने दौड़कर पकड़ा।

Update:2019-05-17 15:46 IST

मुरादाबाद: यहां के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के क़ानून गोयान इलाके में रहने वाली महिला कुसुम के घर के बाहर सीएनजी ऑटो पार्क था। आरोप है कि एक व्यक्ति ऑटो रिक्शा में लगी बैटरी खोलकर कर उसे चुराकर ले जा रहा था।

ये भी पढ़ें— #Boycott Amazon- हिन्दू देवी-देवताओं और तिरंगे के अपमान पर गुस्से में सोशल मीडिया यूजर्स

अवाज़ होने पर पड़ोसी अंशुल ने उसे देख कर पकड़ लिया और शोर मचाने पर अन्य लोग भी आ गये और उन्होंने ने भी चोर की जमकर पिटाई की, ऑटो मालिक परिवार की महिला सदस्य ने चोर की पुलिस वालों से फ़ाइबर की स्टिक लेकर जमकर पिटाई की।

चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक काफ़ी देर तक गिड़गिड़ाता रहा कि वह अपनी बेल्ट बांध रहा था चोरी नहीं कर रहा था। चश्मदीद अंशुल ने बताया कि पूर्व में भी इसी ऑटो से बैटरी चोरी हो चुकी है और आज भी यह पकड़ा गया युवक बैटरी चोरी कर ले जा रहा था जिसे उसने दौड़कर पकड़ा।

ये भी पढ़ें— सपा अध्यक्ष को भाजपा सरकार में कानून राज से परेशानी हो रही है :योगी

घटना के बाद डायल 100 पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपी को पकड़कर आगे की कार्यवाही में लियें कोतवाली मुग़लपुरा ले गई है।

Tags:    

Similar News