Meerut News: फौजी से एक लाख की रिश्वत मांगनी पड़ी महंगी, महिला थाना प्रभारी व एक महिला दारोगा निलंबित
Meerut News: जनपद मेरठ का है जहां पर महिला थाना प्रभारी एवं एक महिला दारोगा को एक मुकदमे एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।
Meerut News Today: उत्तर प्रदेश की पुलिस (UP Police) एक बार फिर शर्मसार हुई है। जाजा मामला जनपद मेरठ का है जहां पर महिला थाना प्रभारी एवं एक महिला दारोगा (lady inspector) को एक मुकदमे एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (senior superintendent of police) ने निलंबित कर दिया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित ने दोनों की वीडियो बनाकर मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक (देहात) केशव कुमार को सौंपी थी,जिनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आज शाम एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने दोनों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी
नगर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने महिला थाना प्रभारी मोनिका जिंदल और महिला दरोगा रितू काजला को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ द्वारा निलंबित किये जाने की पुष्टि करते हुए न्यूजट्रैक को बताया कि सरधना के छुर गांव के एक मुकदमे में एक आरोपी का नाम निकालने के नाम पर विवेचक महिला दरोगा रितू काजला और महिला थाना प्रभारी मोनिका जिंदल ने एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक देहात केशव कुमार को जांच दी थी, जिसमें मोनिका जिंदल व रितू काजला दोषी पाई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने महिला थाना प्रभारी मोनिका जिंदल और महिला दरोगा रितू काजला पर सिविल लाइन थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच बैठा दी गई है।
सुमित सेना में हैं और नागालैंड में तैनाती है
दरअसल, मामला सरधना के छुर गांव (Chhur village of Sardhana) का है। इस गांव के सुमित नामक युवक पर उनकी भाभी ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था। सुमित सेना में हैं और नागालैंड में तैनाती है। इसी मुकदमे में सुमित का नाम निकालने के नाम पर विवेचक महिला दरोगा रितू काजला और महिला थाना प्रभारी मोनिका जिंदल ने सुमित से एक लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। करीब 35 हजार रुपये सुमित ने पुलिसकर्मियों को दे दिए थे। फौजी सुमित ने इस बातचीत की वीडियो बना ली और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ प्रभाकर चौधरी से शिकायत की।
बता दें कि मोनिका जिंदल 2013 बैच की सब-इंस्पेक्टर हैं। उनके पति भी एसटीएफ मेरठ में सब-इंस्पेक्टर हैं। मोनिका तीन साल पहले सहारनपुर से ट्रांसफर होकर मेरठ आई थी। इससे पहले वह मेरठ में परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी रहीं। पांच महीने पहले ही उन्हें महिला थाने की एसओ बनाया गया था।