विधानभवन के सामने चार महिलाओं ने की आत्मदाह की कोशिश, एक महिला गंभीर रूप से घायल

राजधानी के हज़रतगंज इलाके में चार महिलाओं ने विधानभवन के सामने खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की। महिलाओं की ये हरकत देख मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें काबू में किया गया।

Update:2017-02-01 13:32 IST

 

लखनऊ: राजधानी के हज़रतगंज इलाके में मंगलवार सुबह चार महिलाओं ने विधानभवन के सामने खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की। महिलाओं की ये हरकत देख मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें काबू में किया गया।

क्या है पूरा मामला ?

-हज़रतगंज इलाके में विधानभवन के सामने मंगलवार सुबह कुछ महिलाओं ने आत्मदाह करने की कोशिश की।

-जानकारी के मुताबिक ये महिलाएं बदायूं से आई थीं।

-महिलाओं ने बताया की उनमे से एक की बेटी के अपहरण के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।

-वो लगातार थाने के चक्कर लगाती रही मगर किसी ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की ।

-इस बात से नाराज महिलाओं ने ये कदम उठाया।

-एक महिला के स्टोल में आग भी लग गई जिसे पुलिस ने छीनकर फेंक दिया।

एक महिला गंभीर रूप से घायल

-इस दौरान एक महिला की साड़ी और बाल जल गए हैं।

-छीनाझपटी के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी भी गिर पड़ी उसके सिर में चोट आई है।

-महिलाओं के साथ एक पुरुष और एक बच्चा भी था, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...

Similar News