होटल में महिला का शव मिलने से सनसनी, पति के साथ रुकी थी महिला

घटना की सूचना पर पंहुची चेतगंज पुलिस ने होटल के रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच कर रहे है की शिल्पा के साथ होटल में रुके महिला और पुरुष कहां के थे और कहा चलें गए।;

Update:2019-05-13 21:18 IST
प्रतीकात्मक फोटो

वाराणसी: चेतगंज थाना के जगतगंज इलाके में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक होटल में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बैंक मैनेजर के अनुसार सुबह के समय शिल्पा और उसका पति होटल से बाहर चले गए। काफी देर तक जब शिल्पा अपने कमरे से नहीं निकली तो हम लोगों ने कमरा खोला तो देखा की बिस्तर पर शिल्पा का हाथ पैर बांधकर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें— प्रधानमंत्री बनने के लिए यूपी के चुनावी समर में है कई पूर्व मुख्यमंत्री

घटना की सूचना पर पंहुची चेतगंज पुलिस ने होटल के रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच कर रहे है की शिल्पा के साथ होटल में रुके महिला और पुरुष कहां के थे और कहा चलें गए।

होटल प्रबंधन ने बताया शिल्पा होटल रेडिसन में शादी में इवेंट मैनेजमेंट के लिए आयी थी। वही पुलिस ने बताया कि शिल्पा मूलरूप से हरियाणा के सोनीपत जिले की रहने वाली है, जो दिल्ली के रोहिणी में एक फ्लैट में रहती है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें— 1984 दंगा: पित्रौदा की टिप्पणी पर बोले राहुल, उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए

Tags:    

Similar News