औरैया से बड़ी खबर: अब गांवों में महिलाएं लेंगी मीटर रीडिंग, शुरू हुआ प्रशिक्षण

महिलाओं को स्वावलंबी बनाए जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक योजना चलाई गई है, जिसके तहत महिलाएं अब ग्रामीण क्षेत्रों के बिल निकाल कर अपने परिवार के भरण-पोषण में सहयोग प्रदान करे सकेंगी।;

Update:2021-02-18 18:30 IST
औरैया: अब गांवों में महिलाएं लेंगी मीटर रीडिंग, शुरू हुआ प्रशिक्षण

औरैया: महिलाओं को स्वावलंबी बनाए जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक योजना चलाई गई है, जिसके तहत महिलाएं अब ग्रामीण क्षेत्रों के बिल निकाल कर अपने परिवार के भरण-पोषण में सहयोग प्रदान करे सकेंगी। इस संबंध का एक प्रशिक्षण गुरुवार को दोपहर विकास खंड कार्यालय में विद्युत अधिकारियों द्वारा दिया गया।

ये भी पढ़ें: शोक में डूबा रायबरेली के ये गांव, सैनिक की मौत के बाद मची चीख-पुकार

प्रशिक्षण पाकर खुश हुईं महिलाएं

महिलाएं प्रशिक्षण पाकर काफी खुश दिखाई दीं और उन्होंने बताया कि अब वह भी अपने घर खर्च के लिए अपने पैरों पर खड़ी हो गई है और वह बच्चों का भरण पोषण करने के लिए अपने परिवार का सहयोग कर सकेंगी। सदर ब्लाक स्थित सभागार में बिजली विभाग की ओर से मीटर रीडिंग के लिए ग्रामीणांचल की शामिल की गईं महिलाओं को पॉस मशीन से बिल निकालने का प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान स्वयं सहायता समूह की जिला मिशन प्रबंधक ज्वैत्सी आर्या व ब्लाक मिशन प्रबंधक शबनम द्विवेदी तथा बिलिंग साफ्टवेयर पेस कंप्यूटर कंपनी के सर्किल हेड अमित मिश्रा ने महिलाओं को बिलिंग संबंधी जानकारियां दीं। इस मौके पर प्रशिक्षण के दौरान समूह की महिलाओं को मीटर रीडिंग लेना तथा पॉस मशीन का संचालन कर बिल निकालने की विधि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण एक्सईएन संतोष कुमार ने बताया कि एक बिलिंग करने वाली प्रत्येक महिला को एक बिल पर 20 रुपये दिया जाएगा। बताया कि महिलाओं को कैश कलेक्शन की भी जानकारी दी गई। इससे बेरोजगार महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें: मनचलें हुए बेकाबू: बीच सड़क युवक ने लड़की की भरी मांग, वाराणसी का बुरा हाल

जिससे वह परिवार की आमदनी को भी बढ़ाने में हाथ बंटा सकेंगी। इस मौके पर एकाउंटेंट अनिल कुमार शर्मा, जेई मीटर ज्ञान प्रकाश, सुपरवाइजर इंद्रवेश सिंह, मीटर रीडर चंद्रपाल सिंह, जनमेजय सिंह के अलावा समूह की सदस्य रिंकी पाल, स्नेहलता, जूली, राजकुमारी, विनय कुमारी, अल्का तिवारी, सुमन देवी, अलका, सपना, प्रियंका, वंदना आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट प्रवेश चतुर्वेदी

Tags:    

Similar News