World Wildlife Day: धूमधाम से मनाया विश्व वन्य जीव दिवस, तेंदुए की धमाचौकड़ी ने किया दर्शकों का मनोरंजन, देखें फोटो
World Wildlife Day: विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर लखनऊ के प्राणि उद्यान में दर्शकों का भारी हुजूम देखा गया। इस दौरान जू के तेंदुए ने धमाचौकड़ी कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।;
World Wildlife Day 2022 : लखनऊ प्राणि उद्यान में आज सुबह से ही काफ़ी चहल पहल थी, क्योंकि विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) का मौका था। चिड़ियाघर में बड़ी संख्या में दर्शक आए थे, प्रशासन ने वन्य जीव दिवस के मौक़े पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया था।
चिड़ियाघर प्रशासन ने मुख्य बाड़ों पर कीपर नियुक्त किए थे जो आने वाले सभी दर्शकों को बाड़े में मौजूद प्राणि की पूरी जानकारी देंगे। बच्चे कीपर से प्राणियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे, तभी तेंदुए के जोड़े ने आपस में खेलना शुरू कर दिया।
अचानक हुई इस धमाचौकड़ी से तेंदुओं के बाड़े के सामने भीड़ काफ़ी बढ़ गयी, बाड़े पर मौजूद दर्शक अचानक चिल्लाने लगे और अपने दोस्तों को बुलाने लगे। बच्चे ये दृश्य देखकर तालियाँ बजाने लगे और इस दृश्य को सभी दर्शक अपने मोबाइल में क़ैद करने में लगे थे।
बाड़े पर जानकारी देने वाले कीपर के बीच में प्रतियोगिता कराई गयी थी, जो कीपर अपने बाड़े के प्राणि की सबसे अच्छी जानकारी देगा, उसे ज़ू निदेशक सम्मानित भी करेंगे। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के चयन के लिए उपनिदेशक, क्षेत्रीय वनाधिकारी और शिक्षा अधिकारी प्राणि उद्यान की टीम का गठन भी किया गया है।