UP के सभी जिलो में मनाया जा रहा है योग दिवस, कार्यक्रम में मंत्री-नेता हुए शामिल
इस कार्यक्रम में कैबिनेट मिनिस्टर, डीएम, समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी और बीजेपी नेताओं के अलावा आम जनता भी शामिल हुइ। कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा कि पीएम मोदी जिस बात का आह्वान करते है। जनता उसको बड़ी ही इमानदारी से वादे को निभाती है।;
शाहजहांपुर: आज पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। इसी के चलते आज यूपी के शाहजहांपुर में भी पूरे जोश के साथ योग दिवस मनाया गया। जिसमे जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किए थे।
इस कार्यक्रम में कैबिनेट मिनिस्टर, डीएम, समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी और बीजेपी नेताओं के अलावा आम जनता भी शामिल हुइ। कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा कि पीएम मोदी जिस बात का आह्वान करते है। जनता उसको बड़ी ही इमानदारी से वादे को निभाती है।
ये भी देंखे:आज पटना में रास के लिए पर्चा भरेंगे पासवान
यूपी के शाहजहांपुर के ओसीएफ रामलीला मैदान मे जिला प्रशासन की तरफ से योग दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम मे विशाल बनाने के लिए पूरे इंतजाम किए गए थे। इस कार्यक्रम मे डीएम अमृत त्रिपाठी सभी प्रशासनिक अधिकारी से लेकर प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मिनिस्टर लक्ष्मी नारायण चौधरी ने भी शिरकत कर योगा किया।
इनके अलावा बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं समेत आम जनता और स्कूली बच्चो ने भी योगा करके स्वास्थ रहने की कामना की। इस कार्यक्रम मे सैकड़ों की तदाद लोगों ने पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
ये भी देंखे:ध्यान दे, चमकी बुखार के ये है लक्षण और उपाय
कैबिनेट मिनिस्टर लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मीडिया से बात करके बताया कि शाहजहांपुर जिला पहले से ही कार्यक्रम मे प्रथम स्थान पर रहता है। अगर स्वतंत्रता की बात करे तो तब भी इस वीर भूमि ने अग्रणी भुमिका निभाई है। पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे विश्व मे योग दिवस मन रहा है। यहां हजारों भाई और बहनों ने योग दिवस किया है।
ये भी देंखे:पीएम के संसदीय क्षेत्र में भी योग की धूम, गंगा घाट से लेकर पार्कों में लोगों ने किया योग
उन्होंने कहा कि सभी जानते है कि भगवान कृष्ण ने गीता मे योग का उपदेश दिया। इसलिए भारत वर्ष विश्व गुरू बना। पीएम मोदी ने वर्तमान युग मे स्वस्थ रहने के लिए पूरे विश्व को स्वास्थ रहने के लिए योग का आह्वान किया। जिसको सभी देशों ने स्वीकार किया है।