रेल हादसा: CM योगी को ट्विटर पर तबेला खोलने की दी लोगों ने नसीहत!

Update:2017-08-20 12:13 IST
रेल हादसा: योगी को ट्विटर पर तबेला खोलने की दी लोगो ने नसीहत, जाने क्यों?

लखनऊ: यूपी के मुजफ्फरनगर में खतौली रेलवे स्टेशन के पास शनिवार शाम को उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे डिरेल हो गए। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हुई है। वहीं 156 लोगों के घायल हुए है, जिनका इलाज मुजफ्फरनगर और मेरठ के अस्पतालों में चल रहा है। इस हादसे के यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुजफ्फरनगर जाने के बजाए रविवार सुबह गोशाला जाना ट्विटर पर लोगो के अन्दर गुस्सा का कारण बन रहा है। लोग ट्विटर पर अलग अलग तरीको से सीएम पर अपना गुस्सा निकाल रहे है।

ट्विटर पर योगी पर निकला गुस्सा



आगे की स्लाइड में देखें और कितना ट्विटर पर निकला गुस्सा





बतादें, इससे पहले गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चो की मौत के बाद योगी वहां जाने के बजाये इलाहाबाद गए थे, जिसपर लोगो ने अपना गुस्सा ट्विटर पर निकाला था।

Tags:    

Similar News