UP में 5 IPS अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार, दी गई विशेष सुरक्षा बल की जिम्मेदारी

योगी सरकार ने 5 आईपीएस अफसरों को विशेष सुरक्षा बल की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update: 2021-06-24 03:07 GMT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कल यानी बुधवार को आईपीएस अधिकारी जय प्रकाश, कुंतल किशोर, अविनाश पांडेय, संजय सिंह और सूर्यकांत त्रिपाठी को विशेष सुरक्षा बल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। 

किसे मिले क्या जिम्मेदारी?

32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में तैनात आईपीएस अधिकारी जय प्रकाश को 1वीं वाहनी विशेष सुरक्षा बल लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार

26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर कुंतल किशोर को 2वीं वाहनी विशेष सुरक्षा बल गोरखपुर का अतिरिक्त प्रभार

4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज के अविनाश पांडेय को 3वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल प्रयागराज का अतिरिक्त प्रभार

45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ संजय सिंह को 4वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल मथुरा का अतिरिक्त प्रभार

44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ सूर्यकांत त्रिपाठी को 5वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल सहारनपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया

9 आईपीएस अफसरों का तबादला

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए बीते हफ्ते कई जिलों के पुलिस कप्तानों का स्थानांतरण कर दिया था। ट्रांसफर किए गए 9 आईपीएस अफसरों में अजय कुमार साहनी , प्रभाकर चौधरी और राजकरण नैयर का नाम भी शामिल रहा। 

दरअसल, योगी सरकार ने सोमवार देर रात 9 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। इस आदेश में कई जिलों के कप्तान बदल दिए गए हैं। साथ ही कुछ नए चेहरों को तैनाती दी गयी है। इस आदेश के अनुसार मेरठ , मुरादाबाद, जौनपुर, अमरोहा, बांदा और कौशाम्बी के पुलिस कप्तान बदले गए हैं, जबकि जौनपुर और अमरोहा एसपी को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।

आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर सूची (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News